भोपाल।जनजाति महोत्सव के दौरान शानदार प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक कलाकार को Shivraj Singh सरकार ने 5 हजार रुपए की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार Padmshree Award की तरह पुरस्कार देगी. यह पुरस्कार जनजातीय समुदाय के नृत्य संगीत में अच्छा काम करने वाले कलाकार को दिया जाएगा
MP Padmshree Award For Tribal : 650 कलाकारों का सीएम ने किया सम्मान
जनजाति महोत्सव में बेहतर काम करने वाले कलाकारों को CM Shivraj Singh ने सीएम हाउस बुलाकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अभिभूत हुए हैं. यह कला का सम्मान है. नृत्य भगवान की उपासना है और कला भी है. कला के बिना व्यक्ति अधूरा है. सीएम ने कहा कि जनजाति महासम्मेलन में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को सरकार खाली हाथ नहीं जाने देगी. इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी कलाकारों को 5-5 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. यह राशि कलाकारों के खातों में डाली जाएगी.
पद्मश्री की तरह पुरस्कार दिया जाएगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में ऐलान किया है कि प्रदेश की आदिवासी कलाकार भूरीबाई को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.पद्मश्री जैसे सम्मान मध्यप्रदेश सरकार भी स्थापित करेगी. यह सम्मान राजा संग्राम शाह पुरस्कार के नाम से होगा. यह पुरस्कार जनजातीय समुदाय के नृत्य, संगीत और अन्य कलाओं में बेहतर काम करने वाले कलाकारों (Tribal Artists) को 1 नवंबर स्थापना दिवस के दिन दिया जाएगा. यह पुरस्कार सिर्फ जनजातीय कलाकारों के लिए होगा.