मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Padmshree Award For Tribal : एमपी भी देगा 'पद्मश्री अवार्ड', जनाजातीय कलाकारों को मिलेगा सर्वोच्च सम्मान - MP Padmshree Award For Tribal

सोमवार को हुए आदिवासी महासम्मेलन में प्रस्तुति देने वाले 650 आदिवासी कलाकारों को MP सरकार 5-5 हजार रुपए देगी. CM Shivraj Singh ने एक बड़ी घोषणा भी की है. उन्होंने पद्मश्री अवार्ड की तर्ज पर राज्य के (Tribal Artists) जनतातीय कलाकारों के लिए पद्मश्री जैसा अवार्ड (MP Padmshree Award For Tribal) देने का एलान किया है.

MP Padmshree Award For Tribal
एमपी का पद्मश्री

By

Published : Nov 16, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Nov 16, 2021, 3:47 PM IST

भोपाल।जनजाति महोत्सव के दौरान शानदार प्रस्तुति देने वाले प्रत्येक कलाकार को Shivraj Singh सरकार ने 5 हजार रुपए की सम्मान राशि से पुरस्कृत किया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार Padmshree Award की तरह पुरस्कार देगी. यह पुरस्कार जनजातीय समुदाय के नृत्य संगीत में अच्छा काम करने वाले कलाकार को दिया जाएगा

MP Padmshree Award For Tribal : 650 कलाकारों का सीएम ने किया सम्मान

जनजाति महोत्सव में बेहतर काम करने वाले कलाकारों को CM Shivraj Singh ने सीएम हाउस बुलाकर सम्मानित किया. सम्मान समारोह में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कलाकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासी कलाकारों की प्रस्तुति से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अभिभूत हुए हैं. यह कला का सम्मान है. नृत्य भगवान की उपासना है और कला भी है. कला के बिना व्यक्ति अधूरा है. सीएम ने कहा कि जनजाति महासम्मेलन में प्रस्तुति देने वाले सभी कलाकारों को सरकार खाली हाथ नहीं जाने देगी. इसलिए निर्णय लिया गया है कि सभी कलाकारों को 5-5 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. यह राशि कलाकारों के खातों में डाली जाएगी.

पद्मश्री की तरह पुरस्कार दिया जाएगा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में ऐलान किया है कि प्रदेश की आदिवासी कलाकार भूरीबाई को पद्मश्री से सम्मानित किया गया है.पद्मश्री जैसे सम्मान मध्यप्रदेश सरकार भी स्थापित करेगी. यह सम्मान राजा संग्राम शाह पुरस्कार के नाम से होगा. यह पुरस्कार जनजातीय समुदाय के नृत्य, संगीत और अन्य कलाओं में बेहतर काम करने वाले कलाकारों (Tribal Artists) को 1 नवंबर स्थापना दिवस के दिन दिया जाएगा. यह पुरस्कार सिर्फ जनजातीय कलाकारों के लिए होगा.

बीजेपी का मिशन इलेक्शन! मोदी की फेस वेल्यू और आदिवासियों की कमान से चलेगा 2023 में जीत का तीर

650 कलाकारों ने दी थी प्रस्तु

सोमवार को जम्बूरी मैदान पर हुए जनजातीय महा सम्मेलन में 650 आदिवासी कलाकारों ने वाल्मीकि रामायण की प्रस्तुति दी थी. कलाकारों की शानदार प्रस्तुति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी सराहा था
(MP Padmshree Award For Tribal)

Last Updated : Nov 16, 2021, 3:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details