भोपाल/जयपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक जयपुर के आमेर स्थित ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में ठहरे हैं, जहां पर एक विधायक की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद मेडिकल टीम और एंबुलेंस को मौके पर बुलाया गया. डॉक्टर की टीम रिजॉर्ट के अंदर पहुंचकर विधायक का इलाज कर रही है. विधायक का शुगर लेवल डाउन होना बताया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस की तरफ से कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं है.
जयपुर में ठहरे कांग्रेसी विधायक की बिगड़ी तबीयत, ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट पहुंची मेडिकल टीम - buena vista resort in amer
जयपुर पहुंचे मध्यप्रदेश के विधायकों में से एक की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद आमेर स्थित ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंची मेडिकल टीम ने विधायक का इलाज किया, बताया जा रहा है कि शुगर लेवल डाउन हो गया था.
मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने शुगर लेवल डाउन होने की बात कही. हालांकि रिजॉर्ट के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. जिस विधायक की तबीयत खराब हुई है, उनका भी नाम नहीं बताया गया. डॉक्टर्स की टीम रिजॉर्ट के अंदर मौजूद है. जहां विधायक का इलाज किया जा रहा है. सूत्रों की माने तो स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल भी ले जाया जा सकता है. फिलहाल रिजॉर्ट में ही इलाज किया जा रहा है. एंबुलेंस को भी रिजॉर्ट के अंदर ही खड़ा किया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर काम आ सके.
ये पढ़ेंःकमलनाथ सरकार पर संकट बरकरार, करीब 80 विधायक ही पहुंचे राजस्थान
मध्यप्रदेश में चल रहे सियासी संकट के बाद कांग्रेसी विधायकों को जयपुर ले जाया गया है. जिन्हें ब्यूना विस्टा रिजॉर्ट में ठहराया गया है. कांग्रेस के दिग्गज नेता सिंधिया और 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद सियासी भूचाल आ गया था. जिसके बाद कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने विधायकों को दूसरे राज्यों में ठहराया है. कांग्रेस विधायकों को आमेर के ब्योना विस्टा रिजॉर्ट में ठहराया गया है. जहां पर उनकी अगवानी करने सीएम अशोक गहलोत, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, रघु शर्मा सहित कांग्रेस के कई बड़े नेता भी रिजॉर्ट पहुंचे.