भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. (MP Nikay Chunav Dates) निकाय चुनाव दो चरणों में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. इसका परिणाम 17 जुलाई को आएगा. दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा इसका परिणाम 18 जुलाई को आएगा. प्रदेश में 16 नगर निगम 99 नगर पालिका परिषद सहित 413 निकायों के लिए यह चुनाव कराए जा रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे.
निर्वाचन आयुक्त ने किया तारीखों का ऐलान:नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban Body Elections) को लेकर शाम 4 बजे राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) की प्रेस कॉन्फ्रेंस(press conference) कर तारीखों का एलान किया. राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह (Bansant Pratap Singh) ने बताया कि, नगरीय निकाय चुनाव 2 चरणों में होंगे. पहले चरण में मतदान 6 जुलाई को और दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा. पहले चरण का चुनाव परिणाम 17 जुलाई को और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को आएंगे.
पहले चरण का मतदान:आयुक्त ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि, 11 जून को नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी जो 18 तारीख तक चलेगा. जांच 20 जून और 22 जून नाम वापस लेने की अंतिम तारीख होगी. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 11 नगर निगम, 36 नगर पालिका और 86 नगर परिषद शामिल हैं. यानि कि कुल 86 नगरीय निकाय पर प्रथम चरण में चुनाव होंगे.
दूसरे चरण का मतदान:अधिसूचना जारी करते हुए आयुक्त ने बताया कि दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा. चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई को होगी. दूसरे चरण के मतदान में 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद शामिल हैं. मतदान के लिए प्रदेश में 19977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयुक्त की बड़ी बात:
-16 नगर निगम के 884 वार्डों के चुनाव.