भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस द्वारा एक जुलाई तक घोषणा पत्र जारी कर दिया जाएगा. इसको लेकर दोनों ही पार्टियां तैयारियों में जुटी हैं. कांग्रेस चुनावी घोषणा पत्र के साथ आरोप पत्र भी जारी करेगी. इसमें निकायों में हुई बड़ी गड़बडियों को उजागर किया जाएगा. वहीं बीजेपी निकाय चुनाव को लेकर दो अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने जा रही है. इसमें एक राज्य स्तर का होगा और एक निकाय स्तर पर जारी किया जाएगा.
सीएम शिवराज को दिखाने के बाद होगा फाइनल: बीजेपी ने चुनावी घोषण पत्र के लिए घोषणा पत्र समिति का गठन किया था. इस समिति ने मंथन के बाद घोषणा पत्र का पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. जल्द ही इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को दिखा जाएगा, दोनों इसे अंतिम रूप देंगे. इसके बाद एक कार्यक्रम कर इसे जारी किया जाएगा. घोषणा पत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जारी किया जाएगा. बताया जा रहा है कि बीजेपी एक जुलाई तक घोषणा पत्र को जारी कर देगी. छह जुलाई को प्रदेश में नगरीय निकायों में पहले चरण के वोट डाले जाने हैं.