भोपाल। निकाय चुनाव के टिकट वितरण के बाद अब बीजेपी और कांग्रेस नाराज नेताओं को मनाने में जुट गई है. बीजेपी के मुकाबले कांग्रेस में बगावत ज्यादा दिखाई दे रही है. खंडवा में करीब 30 फीसदी वार्डों में नेता बागी होकर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. उधर नाराज नेताओं को मनाने के लिए कमलनाथ ने जिला प्रभारियों और पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई. नेताओं को मनाने के लिए स्थानीय बड़े नेताओं की मदद लेने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जबलपुर और वीडी शर्मा ने कटनी पहुंचकर पार्टी नेताओं की बैठक की. इसके अलावा बीजेपी के दूसरे नेता अपने क्षेत्र के नाराज नेताओं को समझाने में जुटे हैं.
MP Panchayat Elections: पंचायत सचिव की तीन पत्नियां चुनावी मैदान में, सीईओ ने जारी किया नोटिस
बीजेपी नेताओं ने संभाला मोर्चा: टिकट वितरण के बाद अब बीजेपी अपने ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को मनाने में जुट गई है, जिन्होंने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. ऐसे नेताओं को मनाने के लिए बीजेपी ने स्थानीय मंत्रियों, विधायकों और पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. पार्टी ऐसे तमाम नेताओं को साधने में जुटी हैं, जिन्होंने पार्टी के फैसले से नाराज होकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है. ऐसे नेताओं को मनाने के लिए प्रभारी मंत्रियों को उनसे मिलने के लिए कहा गया है, इसके बाद तमाम नेताओं ने मोर्चा संभाल लिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद जबलपुर पहुंचेंगे, यहां वे विधायकों ओर मंत्रियों से चर्चा करेंगे. वहीं पार्टी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कटनी पहुंचे हैं.
MP Nikay Chunav: भोपाल निकाय चुनाव में 810 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, देखिए किस वार्ड से मैदान में उतरे कितने प्रत्याशी
कमलनाथ ने बंगले पर बुलाई बैठक: उधर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने पार्टी नेताओं, विधायकों और पर्यवेक्षकों की बंगले पर बैठक बुलाई. बैठक में कमलनाथ ने सभी नगरीय निकायों की एक-एक कर चर्चा की. इसमें बताया गया कि किस निकाय से कितने नाराज कार्यकर्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है. कमलनाथ ने पदाधिकारियों को कहा कि नाराज होकर नामांकन दाखिल करने वालों को हर हाल में मनाया जाए. जहां जरूरत हो, वहां क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों की मदद ली जाए. निकाय चुनाव में पार्टी की स्थिति अच्छी है, यदि हमारे लोगों की नाराजगी दूर हो जाए तो हम बेहतर कर सकते हैं.