मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav: रूठों को मनाने में जुटी कांग्रेस, दिग्विजय सिंह बोले-''जिनका टिकट कटा हो, वो मुझ पर गुस्सा निकालें'' - दिग्विजय सिंह पर गुस्सा निकालें कार्यकर्ता

मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने से कई नेता और कार्यकर्ता नाराज हैं. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा ''टिकट बाटना सबसे खराब काम है. टिकिट वितरण का काम पार्टी करती है और रूठों का मनाने का काम मैं करता हूं. अगर किसी को गुस्सा निकालना है तो मुझ पर निकालें''. (MP Nikay Chunav) (Digvijay Singh statement on ticket distribution)

Digvijay Singh statement on ticket distribution
टिकट वितरण पर दिग्विजय सिंह का बयान

By

Published : Jun 26, 2022, 7:10 AM IST

Updated : Jun 26, 2022, 7:22 AM IST

भोपाल।नगरीय निकाय चुनाव (MP Nikay Chunav 2022) में टिकट वितरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh) ने बयान दिया है. उन्होंने कहा ''टिकट बांटना सबसे खराब काम है. 1985 से मैं टिकिट वितरण में मौजूद रहा. टिकट वितरण का काम पार्टी करती है और रूठों का मनाने का काम मैं करता हूं. जिसका टिकट कटा वो ये माने की मैंने काटा और जिसको मिले वो ये समझे कि कमलनाथ ने दिया है. अगर किसी को गुस्सा निकालना है तो मुझ पर निकालें''.

टिकट वितरण पर दिग्विजय सिंह का बयान

Digvijay Statement On Pm Modi: दिग्विजय सिंह ने गुजरात दंगा मामले पर मोदी शाह को घेरा बोले- उनकी मानें तो दंगा कभी हुआ ही नहीं

रूठों को मनाने में जुटी कांग्रेस: निकाय चुनाव में टिकट न मिलने से कांग्रेस के कई नेता नाराज चल रहे हैं. कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके है. वहीं, कुछ ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया है. यही वजह है कि कांग्रेस रूठों को मनाने में जुटी है. इसी को लेकर कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. जिसमें दिग्विजय सिंह भी शामिल हुए. इसी दौरान दिग्विजय सिंह ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा ''मैं पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में फार्म वापस ले रहे लोगो के घर जा रहा हूं. दिग्विजय सिंह ने पीसीसी को सलाह देते हुए कहा कि जो पार्टी विरोध में काम कर रहे हैं उनका निष्कासन कर देना चाहिए''.

(MP Nikay Chunav 2022) (Digvijay Singh statement on ticket distribution) (Digvijay Singh came out to persuade angry workers due to ticket distribution) (Ticket canceled by me ticket distribution Kamal Nath)

Last Updated : Jun 26, 2022, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details