मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav 2022: मध्य प्रदेश में बीजेपी के 109 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित, वीडी शर्मा बोले, भाजपा पर जनता का विश्वास निरंतर बढ़ा है - बीजेपी के 109 पार्षद निर्विरोध जीते

मध्य प्रदेश में बीजेपी के उम्मीदवारों ने 109 स्थानों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है. इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, यह भाजपा के सुशासन तथा विकास की नीतियों की बड़ी जीत है.

BJP candidates register uncontested victory at 109 places in MP
एमपी में बीजेपी के उम्मीदवारों ने 109 स्थानों पर निर्विरोध जीत दर्ज की

By

Published : Jun 25, 2022, 6:01 PM IST

Updated : Jun 25, 2022, 9:56 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग नगरीय निकाय में बीजेपी के उम्मीदवारों ने 109 स्थानों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए नाम वापस लेने की तारीख निकले के बाद चुनाव प्रचार जोर पकड़ गया है. प्रदेश में भाजपा के नगर निगम में एक वार्ड, नगरपालिका के 12 एवं नगर परिषद के 96 वार्डो में पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों ने 109 स्थानों पर निर्विरोध जीत दर्ज की है.

बीजेपी के 109 पार्षद निर्विरोध जीते: बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि, प्रदेश के नगर निकाय चुनाव में विभिन्न नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के 109 वार्डो में बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध पार्षद चुने गये हैं. यह भाजपा के सुशासन तथा विकास की नीतियों की बड़ी जीत है. प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने निर्विरोध निर्वाचित सभी पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि यह समन्वय, सामंजस्य और सहयोग का यह अप्रतिम उदाहरण है. इससे पता चलता है कि पार्टी की नीतियों के प्रति जनता का निरंतर विश्वास बढ़ा है और हम सब मिलकर स्थानीय चुनाव में विकास के संकल्प को पूरा करेंगे.

इनपुट - आईएएनएस

Last Updated : Jun 25, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details