मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP News Today: शिवराज सरकार देगी किसानों को तोहफा, पंजाब राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश लिया वापस, पढ़िये आज की बड़ी खबरें - bhopal politcal news

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. MP News Today.

MP News Today
एमपी न्यूज टुडे

By

Published : Sep 22, 2022, 6:58 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार(MP News Today)
जो अपने सपनों में सुंदरता को देखते हैं, भविष्य केवल उन्हीं के नाम होता हैं.

Aaj Ka Panchang 22 September: अश्विन कृष्ण पक्ष सूर्योदय द्वादशी तिथि रात 01:17 तक उसके उपरांत त्रयोदशी तिथि

Horoscope For 22 September: महिलाओं के लिए रहेगा आज का दिन अच्छा, मेष से मीन तक जानिए हर राशि का हाल और उपाय

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

MP: शिवराज सरकार देगी किसानों को तोहफा, होंगे करोड़ों माफ, चुनाव से पहले हो सकती है घोषणा

MP में डिफाल्टर किसानों को राहत देने के लिए प्रदेश की शिवराज सरकार तैयारी कर रही है. सरकार 2023 में डिफाल्टर हुए करीब 15 लाख किसानों का ब्याज माफ करने जा रही है. एमपी में करीब 15 लाख किसानों का ब्याज माफ करने की योजना पर काम किया जा रहा है. किसानों की मदद के लिए सीएम ने ब्याज माफी की घोषणा की है. इसमें किसान द्वारा निश्चित समय सीमा में मूलधन चुकाने पर ब्याज माफी दी जाएगी. मूलधन दो या तीन किस्तों में अदा किया जा सकेगा.

मध्यप्रदेश के लिए गौरव का पल, पेरिस में मनाया जाएगा MP डे

टूरिज्म बोर्ड द्वारा भारतीय दूतावास, पेरिस के सहयोग से 23 सितंबर को मध्यप्रदेश दिवस (एमपी डे) मनाया जाएगा. बोर्ड एक रोड शो आयोजित करेगा, जिसके बाद एक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड ने पेरिस के पोर्ट डी वर्साय में अंतर्राष्ट्रीय और फ्रेंच ट्रेवल मार्केट टॉप रेसा में हिस्सा लिया था.

Bhopal Muslim IAS मुस्लिम 'आईएएस' ने बताया ब्राह्मणों को सर्वश्रेष्ठ, जल्द अपनी किताब में करेंगे और खुलासे

सनातन धर्म का इतिहास हजारों वर्ष पुराना है, यह तो सभी मानते भी हैं. फिर भी आये दिन देश में ब्राह्मणों को लेकर किसी न किसी रूप में विवाद होता रहता है.अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश के आईएएस नियाज खान ने इस बात का एलान कर दिया है कि ब्राह्मण ही सर्वश्रेष्ठ हैं. ब्राह्मण क्यों श्रेष्ठ हैं इसके लिए उन्हाेंने बकायदा सनातन धर्म के तीन हजार वर्ष पुराने गौरवमयी इतिहास का अध्ययन किया है. अपनी इस रिचर्स को वह जल्द एक किताब के रूप में सबके सामने लाने वाले हैं. जिसमें वह और रहस्यों से पर्दा उठायेंगे.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर CM शिवराज का तंज बोले-भारत को सबसे ज्यादा कांग्रेस ने ही तोड़ा है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने शहडोल नगर पालिका क्षेत्र में शहडोल जिला मुख्यालय के गांधी चौक में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और अपने पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगे. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा भी निशाना साधते हुए तंज किया.

Elephant killed Mahout केले न खिलाने से भड़की हथिनी, महावत को सड़क पर पटका, कुचलकर मार डाला

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में एक हथिनी ने अपने महावत को सूंड से उठाकर सड़क पर पटक दिया. इसके बाद महावत को कुचल डाला. महावत की दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल, केले नहीं खिलाए जाने से हथिनी नाराज हो गई. इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई.

देश-विदेश की बड़ी खबरें

पंजाब के राज्यपाल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का आदेश वापस लिया

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने विधानसभा के गुरुवार को विशेष सत्र बुलाने के आदेश को वापस ले लिया है. वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस फैसले की आलोचना की है.

Moonlighting को लेकर Wipro ने 300 कर्मचारियों को कंपनी से निकाला

आईटी कंपनी विप्रो ने 300 कर्मचारियों को प्रतिद्वंदी संस्थान के साथ काम करते पाए जाने के बाद कंपनी से निकाल (Wipro fires 300 staff for moonlighting) दिया है. विप्रो (Wipro) के चेयरमैन रिशद प्रेमजी ने एआईएमए के सम्मेलन में कहा कि हमने पिछले कुछ महीनों में ऐसे 300 कर्मचारियों का पता लगाया है, जो विप्रो के साथ प्रतिद्वंदी कंपनी के लिए भी काम कर रहे हैं.

UKSSSC Paper Leak Case : एक क्लिक में जानिए उत्तराखंड के चर्चित कांड की पूरी कहानी

उत्तराखंड में कई नौजवानों के अरमानों पर पानी फेर चुका है. उत्तराखंड के चर्चित UKSSSC कांड की पूरी कहानी काफी दिलचस्प है. यहां आप इसके बारे में पूरी जानकारी पा सकते हैं.

विपक्ष के विरोध के बीच कर्नाटक विधानसभा में धर्मांतरण रोधी विधेयक पारित

कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) में कांग्रेस के विरोध और सदन के बहिर्गमन के बीच 'धर्मांतरण रोधी विधेयक' (anti conversion bill) पारित कर दिया गया. बता दें कि बीते सप्ताह इस विधेयक को विधान परिषद ने पारित किया था. गृह मंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने 'कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार संरक्षण विधेयक 2022' को सदन में पेश किया.

उद्योगपति गौतम अडाणी ने मातोश्री में उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

अरबपति गौतम अडाणी ने बुधवार को मातोश्री में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, दोनों के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. हालांकि, इस दौरे की वजह सामने नहीं आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details