मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP News Today: आज होगा महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार, नामीबिया से आए मादा चीते का नाम PM ने रखा 'आशा', पढ़िये आज की बड़ी खबरें - bhopal politcal news

मध्य प्रदेश, देश-दुनिया, खेल, मनोरंजन और राजनीति में क्या होने वाला है खास, ETV भारत पर एक क्लिक पर मिलेगी आपको पूरी जानकारी. MP News Today.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 19, 2022, 7:05 AM IST

आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार(MP News Today)
''झूठ बोलकर आप एक बार तो सफलता प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन बार-बार नहीं. जब झूठ का पता चलता है तो ऐसे लोगों को शर्मसार होना पड़ता है.''

Aaj Ka Panchang 19 September: आज क्या कहते है आपके सितारें? जानिए दिन और रात की चौघड़िया, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

Monday Jyotish Guru Rashifal: जानिए आज के वो तीन लकी राशिफल, जिनके लिए समय बहुत ही उत्तम रहने वाला है

खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं

Ujjain News: फिल्म अभिनेता महेश मांजरेकर ने मंगल दोष के लिए करवाया अनुष्ठान, करेंगे महाकाल दर्शन

फिल्म अभिनेता निर्माता महेश मांजरेकर ने परिवार के साथ दो दिवसीय प्रवास पर उज्जैन पहुंचे. जहां मंगलनाथ मंदिर में मंगल दोष के लिए पूजन अनुष्ठान किया. इस दौरान उन्होने कहा कि यहां आकर बहुत अच्छा लगा,यह जगह अलौकिक है. साथ ही फिल्मों की शूटिंग करने की भी बात कही.

Kuno cheeta जानें कौन है पीएम मोदी की इंडिया की 'आशा', साशा ने चहलकदमी करके इलाके को स्कैन किया

सत्तर साल बाद भारतीय धरती पर चीतों के आने की चर्चा चारो ओर हो रही है. वहीं इनके संरक्षण को लेकर इनके साथ आयी टीम के लिए उन्हें मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में बसाना कड़ी चुनौती है. CCF की फाउंडर डॉ. लॉरी मार्कर का मानना है कि भारत इसमें सफल होगा. साथ ही उन्होंने यह भी संदेश दिया कि हम चीतों को बचाकर दुनियां बदल सकते हैं. पीएम मोदी ने मादा चीता का नाम इस उम्मीद से 'आशा' रखा है कि, देश में शीघ्र चीतों के वंश में वृद्धि होगी.

Bhopal Kamal Nath Aggression कमलनाथ बोले, कोई पार्टी छोड़कर जाना चाहे तो मैं अपनी गाड़ी से भिजवा दूंगा

कांग्रेस अपने पदाधिकारियों और दिग्गज नेताओं के पार्टी छोड़ने से क्षुब्ध है. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने उसपर कड़ा रुख अख्तियार किया है. वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने साफ शब्दों में कहा है कि जिसको भी कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाना है चला जाए. उन्हें रोका नहीं जाएगा. बल्कि हम खुद उन्हें अपनी गाड़ी से छुड़वा देंगे. उन्होंने इसके लिए भी भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है. बोले, भाजपा दबाव बनाकर ऐसा काम करवा रही है.

Sheopur Cheetahs at KNP: श्योपुर में अब ग्रामीणों को सताने लगा है भूमि अधिग्रहण और मानव-पशु संघर्ष का डर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्यप्रदेश सरकार की अतिमहात्वाकांक्षी योजना चीता प्रोजेक्ट शनिवार को पूरा हो गया. इसको लेकर कहीं खुशी कहीं गम जैसा महाैल है. श्योपुर जिले के आदिवासी क्षेत्र पालपुर के निवासी कूनो में चीतों के आने के बाद दुविधा में हैं. उन्हें एक तरफ तो पर्यटकों के आने से खुशहाली आने की खुशी है, तो दूसरी तरफ उन्हें अपनी भूमि पर कब्जे और गांव में चीते घुसने का डर सताने लगा है.

शिवपुरी में घोड़े पर सवार हो कत्ल करने आया सनकी, लोगों पर किया जानलेवा हमला

शिवपुरी में एक सनकी आदमी ने दो सगे भाइयों पर फिल्मी स्टाइल में हमला किया है. इस मामले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है. दोनो घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है, हालाकि FIR दर्ज होने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है.

देश-विदेश की बड़ी खबरें

महारानी एलिजाबेथ-II का अंतिम संस्कार आज, दुनियाभर से शामिल होंगे वीआईपी

महारानी एलिजाबेथ-II का आज राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बनने के लिए दुनियाभर से गणमान्य शिरकत करेंगे.

Legends League Cricket Live, मैच के दौरान बिजली गुल, स्टेडियम में छाया अंधेरा, मैच रुका

भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) का मुकाबला शुरू हो गया है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है.

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO केस: शिमला से आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को ले गई पंजाब पुलिस

मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को शिमला से हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस लड़के से पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गई है. बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

विदेश जाने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में था ऑटो चालक, लगी 25 करोड़ की लॉटरी

कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. केरल के एक ऑटो चालक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. विदेश जाने के लिए कर्ज लेने की तैयारी कर रहे ऑटो चालक को 25 करोड़ की लॉटरी लगी है. ओणम बंपर का टिकट उसने एक दिन पहले ही खरीदा था (Auto driver wins Rs 25 crore Onam bumper lottery). पढ़ें पूरी खबर.

बेगूसराय के बाद अब वैशाली में दहशत फैलाने के लिए सड़क पर अंधाधुंध फायरिंग, खोखा बीनती रही पुलिस

वैशाली में अंधाधुंध फायरिंग हुई (Firing In Vaishali) है. बेगूसराय के बाद अब वैशाली में अपराधियों ने दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की गयी. बाइक सवार अपराधियों ने मड़ई रोड पर अंधाधुंध फायरिंग करते हुए राजेन्द्र चौक की तरफ भाग निकले. सूचना पर पहुंची नगर थाना पुलिस जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

ABOUT THE AUTHOR

...view details