मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP NEWS LIVE कमलनाथ ने कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप - dhar karam dam leakage

MP BREAKING NEWS
एमपी ब्रेकिंग न्यूज

By

Published : Aug 25, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Aug 25, 2022, 11:07 AM IST

11:01 August 25

कमलनाथ ने कारम डैम में हुए भ्रष्टाचार पर सरकार को घेरा, लगाए गंभीर आरोप

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना

कारम बांध में हुए भ्रष्टाचार को लेकर साधा निशाना

कमलनाथ बोले, बांध के डूब प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को मिले सही मुआवजा

बर्बाद हुई फसलों के लिए दिया जाए किसानों को मुआवजा

90 दिन में डैम बना, सिर्फ मिट्टी से पाल बनाकर भ्रटाचार हुआ, जांच होनी चाहिए

कांग्रेस की बैठक में पूर्व सीएम कमलनाथ का बड़ा बयान

कमलनाथ ने कहा, जिला प्रभारियों को और भी ज्यादा दी जाएगी जिम्मेदारी

जिलों में एक-दो और भी पद हम बढ़ाएँगे

जिले बड़े होते हैं, जिम्मेदारी ज्यादा होती हैं

एक आदमी 20 से 25 बूथ की ही जिम्मेदारी सम्भाल सकता है

मज़बूती के लिए जिम्मेदारियाँ बढ़ाई जाएंगी

आज बैठक में इन मुद्दों पर होनी है चर्चा

10:34 August 25

धनकुबेर ARTO संतोष पाल की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, सर्च कार्रवाई के निर्देश

ARTO संतोष पाल की एक बार फिर बढ़ सकती है मुश्किलें

भाजपा के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने संतोष पाल के बेटों के नाम दर्ज संपत्ति का किया दावा

बेटों के नाम 30 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज EOW को सौंपे

लोकायुक्त और EOW की विशेष अदालत में शिकायत के बाद कोर्ट ने दिए थे सर्च कार्रवाई के निर्देश

छापेमार कार्रवाई के दौरान ARTO के पास मिली थी आय से 650 गुना सम्पत्ति

EOW में मामला दर्ज होने के बाद ARTO को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया गया

ARTO को संभागीय उप परिवहन कार्यालय किया अटैच

आगामी आदेश तक नरसिंहपुर RTO जितेंद्र शर्मा को सौपा था प्रभार

09:52 August 25

गुरुवार सुबह सिवनी में भूकंप के झटके, दहशत में लोग

सिवनी में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए

गुरुवार सुबह करीब 5.20 मिनट पर कांपी धरती

तीव्रता अधिक नहीं होने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई

कबीर वार्ड डूंडा सिवनी, टैगोर वार्ड, महावीर वार्ड में महसूस किए गए झटके

लोगों ने बताया सोते समय हुआ आभास

(earthquake in seoni)

08:39 August 25

कर्नाटक के तुमकुर में भीषण सड़क हादसा, 9 लोगों की मौत, 11 घायल

कर्नाटक में भीषण हादसा, ट्रक से भिड़ी जीप

कर्नाटक हादसे में नौ श्रमिकों की मौत, 11 घायल

तुमकुर जिले में नेशनल हाईवे पर सीरा के निकट हुआ हादसा
(karnataka road accident) (tumkur accident 9 death 11 injured)

07:43 August 25

भोपाल में पीसीसी कार्यालय पर कांग्रेस की आज सुबह 11 बजे बड़ी बैठक, मिशन 2023 पर होगा मंथन

कांग्रेस की बड़ी बैठक आज

सुबह 11 बजे पीसीसी ऑफिस में होगी बैठक

संगठन को मजबूत करने पर होगी चर्चा

सभी जिला प्रभारी और जिलाध्यक्ष होंगे शामिल

सभी विधायक भी बैठक में रहेंगे मौजूद

मिशन 2023 पर होगा मंथन

06:09 August 25

MP NEWS LIVE कारम डैम फूटने की प्रारंभिक रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव को सौंपी गई

कारम डैम फूटने का मामला

सरकार को सौंपी गई जांच रिपोर्ट

प्रारंभिक रिपोर्ट अपर मुख्य सचिव एसएन मिश्रा को सौंपी गई

4 सदस्यों की जांच टीम ने जांच रिपोर्ट सौंपी

रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई

कंपनी ने 210 दिन का काम 90 दिन में किया

Last Updated : Aug 25, 2022, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details