भारतीय वायुसेना ने IAF के दो हेलीकॉप्टर राहत कार्यों के लिए मध्यप्रदेश भेजा
MP Live News एमपी में बाढ़ से हालात देखने के बाद जानें शिवराज से किसे धन्यवाद दिया और क्यों - भारतीय वायुसेना ने दो हेलीकॉप्टर मध्यप्रदेश भेजा
18:49 August 23
शिवराज सिंह चौहान ने इन्हे कहा Thank you @IAF_MCC
18:47 August 23
18:45 August 23
शिवराज का एमपी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
शिवराज सिंह ने विदिशा, गुना और राजगढ़ जिलों के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.
दौरे के बाद जारी बयान में कहा कि लगभग 25 गांव, जिसमें विदिशा जिले के ज्यादा हैं, पानी से घिरे हैं. अभी बेतवा नदी का जलस्तर स्थिर है. जहां लोग फंसे हैं, उन्हें लगातार रेस्क्यू किया जा रहा है. बोट के माध्यम से लोगों को निकाला जा रहा है.
13:59 August 23
तेज बारिश के कारण जल जमाव को देखते हुए कई ट्रेन्स को शॉर्ट टर्मिनेट/परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है
पश्चिम मध्य रेलवे के ब्यावरा राजगढ़-पाचोर रोड के मध्य रेल लाइन पर पानी आने के कारण मार्ग परिवर्तित/ शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट गाडियों का विवरण
1. 22 अगस्त, 2022 को ग्वालियर से चली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस वाया रुठियाई-कोटा-नागदा चली।
2. 21 अगस्त, 2022 को मुजफ्फरपुर से चली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया बीना-संतहिरदाराम नगर-मक्सी चली।
3. 22 अगस्त, 2022 को दरभंगा से चली गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस वाया बीना-संतहिरदाराम नगर -मक्सी चली।
4. 22 अगस्त, 2022 को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस वाया मक्सी –संतहिरदाराम नगर-बीना चली।
5. 22 अगस्त, 2022 को वारणसी से चली गाड़ी संख्या 19166 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया बीना-संत हिरदाराम नगर- मक्सी् चली
6. 23 अगस्त, 2022 को कोटा से चली गाड़ी संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस बाड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा वहीं से वापस कोटा के लिए शॉर्ट ऑर्जिनेट हुई।
7. 23 अगस्त, 2022 को नागदा से चली गाड़ी संख्या 19341 नागदा-बीना एक्सप्रेस, मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा मक्सी से बीना के मध्य निरस्त रही।
8. 23 अगस्त, 2022 को बीना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, मक्सी से शॉर्ट ऑर्जिनेट होगी तथा मक्सी बीना के मध्य निरस्त रहेगी।
13:44 August 23
जबलपुर में नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला
जबलपुर में नशा मुक्ति केन्द्र में हुई युवक की मौत
हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
समाधि रोड स्थित चोखड़ा निवासी भानु पटेल की हुई मौत
शराब के नशे के कारण परिजनों ने भेजा था नशा मुक्ति केंद्र
परिजनों ने गोरखपुर पुलिस थाना पहुँच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई
पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच लिया जांच में
पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा मौत का कारण
13:24 August 23
जबलपुर। 27 प्रतिशत OBC आरक्षण के मामले में सुनवाई
आज भी जारी रहेगी मामले पर हियरिंग, जस्टिस सील नागू की खंडपीठ करेंगी सुनवाई
27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर है HC की अंतरिम रोक
मंदसौर। मालवा इलाके में भारी बरसात से चम्बल में बाढ़ के हालात
जल संसाधन विभाग ने गांधी सागर के सभी 19 गेट खोले, बांध का जल स्तर 1308.32 फीट
बांध में 9 लाख 32 लीटर प्रति घंटा की आवक, डाउनस्ट्रीम के सभी जिलों में हाई अलर्ट
मुरैना। कोटा बैराज डैम के 14 गेट खोलने के बाद चंबल नदी उफान पर
मुरैना जिले के 200 से अधिक गांव बाढ़ के प्रभाव में, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने चंबल किनारे की बसे गांव में किया अलर्ट जारी
जिले में होमगार्ड ओर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद, जिले के सभी थाना प्रभारी कर रहे हैं चंबल इलाके के गांव के दौरे
किसानों की बाजरा की फसल हुई बर्बाद
उज्जैन। पिछले 24 घंटे से अधिक समय से हो रही बारिश से शहर और आसपास के इलाकों में शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. इससे घाटों पर बने मंदिर जलमग्न हो गए हैं वहीं उज्जैन के जिला अस्पताल में बारिश के कारण पानी छूने लगा है. जिसमें पूरे अस्पताल में पानी दिख रहा है. मरीजों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भोपाल।मध्यप्रदेश में बाढ़ की स्थिति पर गृहमंत्री ने बताया कि गुना विदिशा और श्योपुर मैं स्थिति खराब, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें स्थिति पर कर रही हैं काम. बारिश के बाद बनी शहर की स्थिति का जायजा ले रहे चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय. कोलार के बाद पहुंचे बोट क्लब, अधिकारियों से ली जानकारी. मुख्यमंत्री चौहान अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का एरियल सर्वे करने रवाना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों से वर्चुअली बात की. सभी मंत्रियों को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और लोगो की मदद करने के लिए कहा
रीवा। नगर पारिषद त्योंथर मे पानी मे बह गई आधी सड़क. सड़क के ऊपर से निकल रहा पानी. जान जोखिम में डालकर टूटी सड़क से निकल रहे स्कूली बच्चे. प्रशासन को नहीं कोई खबर.
11:44 August 23
शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त, मुख्यमंत्री कर रहे बाढ़ और बारिश को लेकर मत्रियों के साथ समीक्षा
शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त
मुख्यमंत्री कर रहे बाढ़ और बारिश को लेकर मत्रियों के साथ समीक्षा
भारी बारिश के बाद जलभराव और बिजली व्यवस्थाओं की समीक्षा
मुख्यमंत्री ने की बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए
बाढ़ में घिरे लोगों को एयरलिफ्ट करने के लिए 2 हेलीकॉप्टर और बुलाए गए
मध्य प्रदेश में बाढ़-बारिश से हालात बदतर, जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजगढ़ मोहनपुरा कैचमेंट एरिया में अत्यधिक वर्षा
भारी बारिश के कारण ब्यावरा-पचोर रेल लाइन बाधित
ब्यावरा-पचोर लाइन पर चलने वाली सभी ट्रेनों को निरस्त किया गया
11:26 August 23
जबलपुर हाइकोर्ट में 27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर जस्टिस सील नागू की खंडपीठ करेगी सुनवाई
जबलपुर हाइकोर्ट में OBC आरक्षण में सुनवाई
27 प्रतिशत OBC आरक्षण के मामले में सुनवाई
आज भी जारी रहेगी मामले पर फाइनिंग हियरिंग
जस्टिस सील नागू की खंडपीठ करेगी सुनवाई
27 प्रतिशत OBC आरक्षण पर है HC की अंतरिम रोक
11:01 August 23
बुरहानपुर में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की मौत की सूचना, कई घायल
बुरहानपुर में इंदौर-इच्छापुर हाइवे पर भीषण सड़क हादसा
शाहपुर के पास पिकअप और अप्पे (ऑटो) की आमने-सामने की भिड़ंत
हादसे में चार लोगों की मौत की सूचना, अन्य घायल
घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, उपचार जारी
मृतकों के शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल किया रवाना
बुरहानपुर की शाहपुर थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
09:57 August 23
CM शिवराज सिंह चौहान की अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति पर कर रहे समीक्षा
सीएम शिवराज की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रभावित इलाकों पर हो रही चर्चा
सीएम शिवराज करेंगे विदिशा का हवाई सर्वेक्षण
बाढ़ प्रभावित इलाकों का जानेंगे हाल
वायुसेना के 2 हेलिकॉप्टर रहेंगे तैनात
जिले के करीब 100 गांव बाढ़ से प्रभावित
09:31 August 23
मंदसौर में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त, पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिमा के सभी आठों मुख पानी में डूबे
मंदसौर में भारी बारिश से शिवना नदी उफान पर
पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिमा के सभी आठों मुख डूबे,
शनि विहार, अशोकनगर और धान मंडी के घरों और दुकानों में पानी घुसा
कलेक्टर ने स्कूलों का अवकाश किया घोषित
08:32 August 23
भोपाल में शिवराज कैबिनेट की बैठक आज, बाढ़ के हालातों की स्थिति जानेंगे मुख्यमंत्री
भोपाल में एमपी कैबिनेट की बैठक आज
सीएम शिवराज की अध्यक्षता में होगी बैठक
दोपहर 12 बजे मंत्रालय में होगी कैबिनेट बैठक
07:05 August 23
MP Live News जबलपुर में नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की मौत, हत्या-आत्महत्या में उलझा मामला
MP के 11 जिलों में आज स्कूल बंद
भोपाल समेत 11 जिलों में स्कूलों में छुट्टी
इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मध्यप्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश होगी
नर्मदा उफनी, भोपाल-नागपुर हाईवे बंद
सीएम ने कलेक्टरों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश
भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक स्थगित