मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP News Live: 20 अक्टूबर को दिल्ली दौरे पर CM शिवराज, जबलपुर में गरजे कमलनाथ-शिवराज सरकार ने 15 सालों में बेरोजगारी, भष्टाचार, घोटाला और माफिया राज दिया - Indore ADM Pavan Jain removed

MP News Live
एमपी न्यूज लाइव

By

Published : Oct 19, 2022, 10:48 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 2:31 PM IST

14:25 October 19

14:06 October 19

भोपाल ब्रेकिंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 20 अक्टूबर को जाएंगे दिल्ली.

दिल्ली में कई देशों के राजदूतों से मिलेंगे मुख्यमंत्री शिवराज.

जनवरी में होने जा रही है इन्वेस्टर समिट.

इन्वेस्टर समिट में जापान, सिंगापुर, यूएस आदि देशों के उद्योगपतियों को शामिल होने के लिए राजपूतों से करेंगे चर्चा.

14:00 October 19

जबलपुर दौरे पर पीसीसी चीफ कमलनाथ

जबलपुर

  • पीसीसी चीफ कमलनाथ का संबोधन शुरू.
  • पनागर विधानसभा क्षेत्र में आम सभा को कर रहे हैं संबोधित.
  • कमलनाथ बोले-हमारा देश एक झंडे के नीचे खड़ा है, हम दिल जोड़ने का काम करते हैं.
  • आज ये चुनौती हमारे सामने हैं कि कैसे इस संस्कार को जीवित रखें.
  • जबलपुर में बहुत जागरूकता और समझ है.
  • पंजाब में आज खालिस्तान के नारे लग रहे हैं, तमिलनाडु में हिंदी पर विवाद हो रहा है.
  • बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान आज पूरे देश में पहचाना जा रहा है.
  • कमलनाथ बोले-आज हमारा संविधान गलत हाथों में चला गया है.
  • हम पूछते हैं कि शिवराज सरकार ने 18 साल में क्या दिया.
  • शिवराज सरकार ने बेरोजगारी, भष्टाचार, घोटाला और माफिया राज दिया.
  • उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर के लिए मैनें पैसे दिया थे.
  • शिवराज सरकार नौटकी करती है, श्रय लेने की राजनीति करती है.
  • 18 साल में 20 हजार घोषणाएं की हैं शिवराज सरकार ने.
  • ये तो जहां नदी नही होती वहां पुल की घोषणा करते हैं.
  • पीएम मोदी और सीएम शिवराज जिस स्कूल में गए थे वो कांग्रेस सरकार ने बनाए थे.
  • हमे केवल सच्चाई का साथ देना है, अगर दिया तो सब सुरक्षित रखेंग.
  • जबलपुर और महाकौशल आज भी पीछे रह गया है.
  • हमने कई योजनाएं बनाई थी हमने कर्जा माफ किया तो क्या गुनाह किया.
  • हमने गौशालाएं बनाईं क्या गुनाह किया.
  • आज सरकार ध्यान मोड़ने की राजनीति कर रही है.
  • सरकार ने करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था लेकिन कुछ नहीं किया.
  • हमारी सरकार बनेगी तो हम क्रांति लाएंगे.
  • अगर आप सब ने संकल्प ले लिया तो 11 महीने बाद प्रदेश में फिर कांग्रेस का झंडा लहराएगा.

12:27 October 19

इंदौर से उदयपुर जा रही बस पलटी

इन्दौर। इंदौर से उदयपुर जा रही बस पलटी, देर रात इंदौर उज्जैन रोड के धर्मपुरी पुलिस चौकी के समीप पलटी बस. घटना के समय कई यात्री सवार थे बस में. 8 से अधिक यात्रीयो को लगी गंभीर चोटें. सांवेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई घटना. अशोका ट्रैवल्स की बस इंदौर से उदयपुर के लिए निकली थी, देर रात ड्राइवर के द्वारा अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ हादसा.

12:24 October 19

कमलनाथ बोले नशे में है शिवराज सरकार

जबलपुर,

  • पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बयान.
  • राहुल गांधी की यात्रा में जबरदस्त उत्साह उमड़ रहा है.
  • मैं तीन दिन पहले यात्रा से होकर लौटा हूं.
  • फ़िलहाल प्रदेश में कर्ज़ा लो ठेका दो चल रहा है.
  • मैंने महाकौशल को प्रतिनिधित्व दिया.
  • तीन हज़ार करोड़ की योजनाए स्वीकृत की थीं.
  • हमने जो वादे 2018 के चुनाव में किए थे वो 2023 में पूरा करेंगे.
  • एक बार फिर किसान कर्जमाफी के मुद्दे को लेकर मैदान में उतरेगी कांग्रेस.
  • उमा भारती शराब बंदी के लिए कुछ भी कर लें, प्रदेश सरकार खुद नशे में है.

11:34 October 19

शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी बैठक बुलाई

  • सीएम शिवराज ने लॉ ऑर्डर को लेकर बुलाई बड़ी बैठक
  • इंदौर एडीएम पवन जैन को हटाने के निर्देश.
  • पवन जैन को भोपाल पदस्थ करने के निर्देश दिए.
  • जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग पर भड़कने की एडीएम को मिली सजा.

11:31 October 19

1 करोड़ 40 लाख की अवैध स्मेक के साथ तस्कर गिरफ्तार

नीमच ब्रेकिंग

  • नीमच सिटी थाने की बड़ी कार्रवाई.
  • 14 किलो 560 ग्राम अवैध स्मेक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • चोथखेड़ा से आरोपी को किया गिरफ्तार.
  • स्मेक की अनुमानित मूल्य 1 करोड़ 40 लाख रु बताई जा रही है.
  • आरोपी असम राज्य से अवैध मादक पदार्थ लाया था.
  • नीमच सिटी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है.

10:40 October 19

फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू

इंदौर ब्रेकिंग...

  • इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर फटा.
  • गैस सिलेंडर फटा ने से दो माह के बच्चे समेत 6 लोग आग की चपेट में आए.
  • सुबह चाय बनाते वक्त लीकेज के कारण हुआ हादसा.
  • मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू.
  • 2 माह के मासूम का इंदौर के एमवाय अस्पताल में उपचार जारी.
  • डॉक्टरों के मुताबिक घर के छह सदस्य खतरे से बाहर.
Last Updated : Oct 19, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details