जबलपुर। प्रभारी RTO संतोष पाल के ठिकानो पर EOW के छापे का मामला, EOW की सर्च कार्यवाही हुई पूरी.
सोने चाँदी के ज़ेवरात, मकान, ज़मीन, कृषि भूमि, समेत फार्म हाउस और अन्य निवेश सम्बन्धी दस्तावेज़ EOW ने किए बरामद.
3650 दिन की नौकरी में 650 फ़ीसदी से अधिक सम्पत्ति संतोष पाल ने जुटाई, प्राथमिक जाँच में उजागर हुई थी अनुपातहीन सम्पत्ति.
अभी भी EOW की टीम ARTO के क़ब्ज़े से मिली सम्पत्ति के आँकलन में जुटी, करोड़ों की सम्पत्ति जुटाने का अनुमान.
फ़िलहाल आय से अधिक सम्पत्ति का मुक़दमा EOW ने किया है दर्ज, EOW की ये कार्यवाही विशेष न्यायालय के निर्देश पर की गई.
विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी की अदालत ने EOW को दिए थे निर्देश, विशेष न्यायालय में दायर परिवाद में दिए गए थे निर्देश.
11 अगस्त 2022 को EOW को अपनी जाँच रिपोर्ट अदालत में पेश करनी थी, EOW ने रिपोर्ट पेश करने माँगा था समय.