मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP NEWS LIVE: ग्वालियर नर्सिंग होम में चोरी, भोपाल मेमोरियल अस्पताल की लिफ्ट में फंसी महिला - रीवा की न्यूज

mpcg 13 september news
एमपी छत्तीसगढ़ की खबरें

By

Published : Sep 13, 2022, 8:41 AM IST

Updated : Sep 13, 2022, 1:46 PM IST

13:44 September 13

भोपाल मेमोरियल अस्पताल की लिफ्ट में फंसी महिला

  • भोपाल मेमोरियल अस्पताल की लिफ्ट में डेढ़ घंटे फंसी रही गैस पीड़ित महिला
  • लिस्ट में मोबाइल नेटवर्क नहीं कर रहा था काम , 1 घंटे की मशक्कत के बाद लगा परिजनों को फोन...
  • परिजन पहुंचे तब बमुश्किल खुली लिफ्ट
  • अस्पताल में कोई भी शिकायत लिखने को तैयार नही.

13:18 September 13

ग्वालियर नर्सिंग होम में चोरी

  • ग्वालियर शातिर चोर ने आधी रात नर्सिंग होम में घुसकर चोरी की वारदात को दिया अंजाम
  • अटेंडरों के मोबाइल लेकर फरार हुआ शातिर चोर
  • चोर की करतूत नर्सिंग होम में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद
  • शिंदे की छावनी स्थित कोणार्क हॉस्पिटल में की चोरी
  • दो अटेंडरों के मोबाइल लेकर गया शातिर चोर
  • इंदरगंज थाना इलाके का मामला, -सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुटी पुलिस

11:55 September 13

इंदौर एमपीईबी का संयुक्त यंत्री रिश्वत लेते गिरफ्तार

  • इंदौर लोकायुक्त ने एमपीईबी के संयुक्त यंत्री को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा.
  • बिजली चोरी के प्रकरण में इंदौर डेली कॉलेज से सेटलमेंट के नाम पर मांगी थी 40 हज़ार की रिश्वत.
  • 10 हज़ार की पहली किस्त लेते लोकायुक्त ने पकड़ा.
  • इंदौर के आजाद नगर थाने पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी.

10:27 September 13

विलाबांग स्कूल की घटना पर गृहमंत्री का बड़ा बयान

  • विलाबांग स्कूल की घटना पर गृहमंत्री का बड़ा बयान
  • स्कूल प्रबंधन से भी इस मामले में लीपापोती की है
  • स्कूल प्रबंधन की भी होगी जांच
  • दोषी पाए जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

10:21 September 13

कमलनाथ ने सीएम शिवराज और पीएम मोदी पर साधा निशाना

इंदौर।भाजपा प्रवक्ता उमेश शर्मा के निधन के बाद कमलनाथ का मुख्यमंत्री के खिलाफ बड़ा हमला इंदौर में कमलनाथ बोले जिस कार्यकर्ता ने भाजपा के लिए अपना जीवन समर्पित किया, उसके निधन पर कार्यक्रम स्थगित करने के बजाए मुख्यमंत्री तालियां बजाते रहे. पूरा प्रदेश ठेकों के एडवांस कमीशन के लिए घोटालों का देश बन चुका है. वहीं राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा मोदी दिन में तीन बार सूट बदलते हैं उस पर चर्चा नहीं होती राहुल गांधी की टी-शर्ट पर और जूतों को लेकर भाजपा के पेट में दर्द हो रहा है.

06:33 September 13

रीवा की किशोरी सेक्स रैकेट से भागने में सफल

  • रीवा की किशोरी को अगवा कर 70 हज़ार में सौदा.
  • गांव की चाची ने बहला-फुसलाकर किशोरी को घर से बुलाया.
  • नशीले पदार्थ खिलाकर दमोह जिले मे रहने वाले युवक को 70 हज़ार में बेचा.
  • 4 साल बाद चंगुल से छूट कर आई पीड़िता ने सेक्स रैकेट का किया खुलासा.
  • पुलिस ने आरोपी महिला को किया गिरफ्तार अन्य आरोपियों की तलाश जारी.
  • मऊगंज थाना क्षेत्र का मामला.
Last Updated : Sep 13, 2022, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details