ETV Bharat / city
MP Live News: जबलपुर में जीएसटी विभाग ने 20 से ज्यादा स्थानों पर मारा छापा, रीवा में बिजली कटौती पर CM शिवराज ने सब इंजीनियर को किया सस्पेंड - mp live news
![]()
![MP Live News: जबलपुर में जीएसटी विभाग ने 20 से ज्यादा स्थानों पर मारा छापा, रीवा में बिजली कटौती पर CM शिवराज ने सब इंजीनियर को किया सस्पेंड CM Shivraj suspended sub engineer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16631791-thumbnail-3x2-img.JPG)
mp live news
By
Published : Oct 13, 2022, 11:11 AM IST
| Updated : Oct 13, 2022, 1:35 PM IST
20 से ज्यादा स्थानों पर मारा छापा
जबलपुर
- जीएसटी विभाग की मेगा रेड.
- दीवाली पर मोटी रकम कमाने की फिराक में जुटे पटाखा व्यापारियों के ठिकानों पर मारा छापा.
- जीएसटी की 16 टीमों ने अलग अलग 20 से ज्यादा स्थानों पर मारा छापा.
- दुकानों में रखे माल और खरीद बिक्री की जुटाई जानकारी.
- सूत्रों के मुताबिक बड़े व्यापारियों ने दो नंबर में खरीदा हैं पटाखे और अन्य सामान.
- जीएसटी की टीमों ने दस्तावेज जुटाकर शुरू की जांच.
पत्थर खदान पर हुआ बड़ा हादसा
ग्वालियर-
- ग्वालियर में पत्थर खदान पर हुआ बड़ा हादसा.
- खदान के नीचे खड़े डंपर के आगे पत्थर गिरने से उड़े परखच्चे.
- चालक की घटना स्थल पर मौत.
- क्रेशर संचालक ने मामले को दबाने का किया प्रयास.
- परिजनों के विरोध पर पुलिस ने किया मामला दर्ज.
- राजराजेश्वरी क्रेशर का मामला.
- गोहद और ग्वालियर की सीमा पर स्थित है पत्थर खदान.
- हस्तिनापुर थाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
इंदौर में दो साल की मासूम का अपहरण
- इंदौर बिग ब्रेकिंग
- इंदौर में दो साल की मासूम का बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थिति में अपहरण.
- इंदौर के चन्दन नगर थाना क्षेत्र का मामला.
- परिजनों के साथ रात को सोयी थी मासूम.
- रात 2 बजे परिजनों के जागने पर गायब मिली मासूम.
- पुलिस ने सतर्कता से देर रात ही मासूम को कई किलोमीटर दूर से किया बरामद.
- ट्रक चालक मासूम को ट्रक से लेकर हुआ था फरार.
- बच्ची की तबियत बिगड़ी, एमवाय अस्पताल में उपचार जारी
- दुष्कर्म की आशंका, चिकित्सक कर रहे स्वास्थ्य परीक्षण
- पुलिस के बड़े अधिकारी थाने पर मौजूद, जांच जारी.
mp live news बिजली कटौती पर भड़के CM शिवराज
- रीवा जिले की समीक्षा बैठक के दौरान बिजली कटौती पर भड़के CM शिवराज.
- CM शिवराज सिंह चौहान ने सब इंजीनियर को किया सस्पेंड.
- बिजली वितरण की लापरवाही में सब इंजीनियर के कार्यों की जांच करने के दिये निर्देश.
- बैठक के दौरान रीवा जिले के हनुमना में लगातार बिजली कटौती की शिकायतें मिली थी.
- सीएम के निर्देश-मामले में जो भी गड़बड़ी कर रहा हो उसे तत्काल सेवा से बर्खास्त किया जाए.
Last Updated : Oct 13, 2022, 1:35 PM IST