मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

टिकट वितरण की नई गाइड लाइन: भाजपा में जो कारपेट बिछाएगा, वही नेता बनेगा, मुरलीधर राव के इस बयान से बड़े नेताओं के उड़े होश - MP assembly election 2023

MP बीजेपी में दिल्ली हाईकमान की फटकार के बाद बैठकों का दौर जारी है. राजगढ़ में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने टिकट की दावेदारी को लेकर साफ तौर पर कहा कि भाजपा में गड़बड़शाही और राजशाही नहीं, सिर्फ सेवाशाही चलेगी. राव ने कहा कि जो कारपेट बिछाएगा, वही नेता बनेगा.

BJP MP New guide line for ticket distribution
एमपी बीजेपी टिकट वितरण की नई गाइड लाइन

By

Published : May 9, 2022, 6:29 AM IST

Updated : May 9, 2022, 11:48 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश बीजेपी में मेगा बैठकों का दौर जारी है, लेकिन इस बीच प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने 2023 के चुनाव में भाजपा की टिकट की दावेदारी पर बड़ा बयान दिया है. राजगढ़ पहुंचे राव ने चुनाव में पार्टी की टिकट वितरण का क्राइटेरिया भी घोषित कर दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की नहीं, कार्यकर्ताओं की पार्टी है. भाजपा में गड़बड़शाही और राजशाही नहीं सिर्फ सेवाशाही चलेगी.

कार्यकर्ता को ही मिलेगा टिकट- मुरलीधर राव: प्रदेश प्रभारी राव ने कहा कि जो कारपेट बिछाएगा, वही नेता बनेगा. राजगढ़ विधानसभा में कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने आए प्रदेश प्रभारी राव ने साफ शब्दों में कहा कि अब जो कारपेट बिछाएगा, वही नेता बनेगा. जो पोस्टर चिपकाएगा, घर-घर संपर्क करेगा, उसी को पार्टी का टिकट मिलेगा. राव के इस बयान के साथ ही पार्टी के कई दिग्गज नेताओं के सामने चुनौती खड़ी हो गई है.

कमलनाथ ने भाजपा को दिया नया नारा, कहा- अबकी बार भ्रष्टाचार को संरक्षण देने वाली सरकार

राव के बयान से क्या बड़े नेताओं के मंसूबों पर पानी फिरेगा: राव ने कार्यकर्ताओं से लोगों की सेवा करने का कहा. उन्होंने कहा, अभी यहां से चले जाओ, डाउट नहीं करना. सेवा करने में लग जाओ, अपने आप दिल्ली की लाइन में निकल जाओगे. मैं यही कहने के लिए यहां आया हूं. राव ने कहा कि मैं कांग्रेस को सावधान कर रहा हूं कि हम भारत माता की जय करवाने तक उन्हें नहीं छोड़ेंगे.

9 मई को कोर ग्रुप की बैठक: आपको बता दें कि दिल्ली हाईकमान की फटकार के बाद एमपी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है. वहीं राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश भी प्रदेश के नेताओं को कार्यकारिणी बनाने और फिर भंग किये जाने से नाराज हैं. बीजेपी कार्यालय में 9 मई को कोर ग्रुप की बैठक भी होनी है, जिसमें आगे आने वाले नगरीय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.

Last Updated : May 9, 2022, 11:48 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details