मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Nikay Chunav Results: एमपी निकाय चुनाव में बीजेपी की बल्ले बल्ले, भारी बहुमत से जीत की ओर - एमपी निकाय चुनाव परिणाम 2022

MP Nagriya Nikay Chunav Results 2022 live Update
एमपी नगरीय निकाय चुनाव 2022

By

Published : Sep 30, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Sep 30, 2022, 12:55 PM IST

12:50 September 30

मध्य प्रदेश में 18 जिलों के 46 नगर निकायों में चुनाव के नतीजे बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं. अब तक जो परिणाम और बढ़त दिख रही है उसके मुताबिक भाजपा लगातार आगे बढ़ रही है. देखें अब तक के परिणा और बढ़त.

नगर निकाय सीटें बीजेपी की जीत कांग्रेस की जीत अन्य की जीत
नगर पालिका निगम 17 11 05 01
नगर परिषद 29 12 03 02
कुल सीटें जीतीं 46 23 08 03

11:25 September 30

रायसेन: नवगठित नगर परिषद देवरी में परिणाम आना हुए शुरू

  • रायसेन-नवगठित नगर परिषद देवरी में परिणाम आना हुए शुरू
  • 6 सीटों पर भाजपा आगे
  • 4 सीटों पर कांग्रेस एवं
  • 5 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी आगे।
  • फाइनल परिणाम 12 बजे तक संभावित

10:26 September 30

रतलाम की सैलाना नगर पालिका परिषद के परिणाम

  • रतलाम की सैलाना नगर पालिका परिषद के परिणाम
  • 9 कांग्रेस
  • 4बीजेपी
  • 2 अन्य
  • कुल वार्ड - 15

10:25 September 30

सिंगरौली - बरगवां नगर परिषद परिणाम

  • सिंगरौली - बरगवां नगर परिषद परिणाम
  • कुल वार्ड - 15
  • भाजपा - 6
  • कांग्रेस - 1
  • आप - 5
  • अन्य - 3

10:09 September 30

बालाघाट: बैहर नगर परिषद में भाजपा ने भाजपा आगे

  • बालाघाट के दोनों नगरी निकाय चुनाव में मतगणना जारी है. बैहर नगर परिषद के चुनाव में परिणाम सामने आए हैं जिनमें 15 में से बीजेपी ने 7 और कांग्रेस ने कांग्रेस जगहों पर जीत दर्ज की है. जबकि,4 निर्दलीय प्रत्त्याशियों ने जीत हासिल की है. बैहर नगर परिषद में भाजपा अध्यक्ष पद के लिए लगभग जीत की ओर अग्रसर हो चुकी है. यहां पर आप का खाता नहीं खुल पाया है, हालांकि आप ने यहां पर कांग्रेस को कमजोर करने का काम किया है, जबकि बैहर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं, बावजूद इसके यहां पर कांग्रेस की स्थिति खराब है.

09:56 September 30

सागर के कर्रापुर नगर परिषद पर भाजपा का कब्जा

  • सागर - कर्रापुर नगर परिषद
  • अंतिम परिणाम
  • कुल वार्ड - 15
  • भाजपा - 9
  • कांग्रेस - 2
  • बसपा - 1
  • निर्दलीय -3

09:52 September 30

छिंदवाड़ा : मोहगांव नगर परिषद में भाजपा का कब्जा

  • छिंदवाड़ा : मोहगांव नगर परिषद में भाजपा का कब्जा
  • 9 भाजपा, 6 कांग्रेस

09:21 September 30

नेपानगर : नगर पालिका परिषद के 24 वार्ड के पार्षद पद चुनाव का परिणाम कुछ देर में आयेगा

  • बुरहानपुर- नेपानगर : नगर पालिका परिषद के 24 वार्ड के पार्षद पद चुनाव का परिणाम कुछ देर में आयेगा
  • नेपानगर के आईटीआई कॉलेज में मतगणना की जा रही है
  • इसके लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मतगणना स्थल पर पहुंच चुके हैं
  • मतगणना के लिए 24 टेबल लगाए गये हैं तथा 10 वार्डों में 2 राउंड होंगे तथा 14 वार्डों में एक राउंड में मतगणना सम्पन्न होगी
  • मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं

08:11 September 30

18 जिलों के 46 निकायों में हुए चुनाव की मतगणना शुरू

  • MP Nikay Chunav Results: 18 जिलों के 46 निकायों में हुए चुनाव की मतगणना शुरू

06:38 September 30

चुनाव मैदान में हैं 3,397 उम्मीदवार

भोपाल।27 सितंबर को मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 स्थानीय निकायों के लिए मतदान हुआ था. आज इन निकायों के चुनाव परिणाम घोषित हो रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 17 म्युनिसिल काउंसिल, 29 नगर परिषदों सहित कुल 46 शहरी निकायों के चुनाव के लिए 3,397 उम्मीदवार मैदान में हैं. कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. मतदान में कुल 8.42 लाख मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

18 जिलों के इन 46 निकायों में हुआ था चुनाव

  • सागर जिले की नगर परिषद कर्रापुर, नगरपालिका परिषद खुरई, गढ़ाकोटा
  • सिंगरौली की नगर परिषद सरई, बरगवां
  • शहडोल की नगर परिषद बुढ़ार, जयसिंह नगर, नगरपालिका परिषद शहडोल
  • अनूपपुर की नगर परिषद बरगवाँ (अमलाई), नगरपालिका परिषद कोतमा, बिजुरी
  • उमरिया की नगरपालिका परिषद पाली
  • डिण्डोरी की नगर परिषद डिण्डोरी, शहपुरा
  • मण्डला की नगर परिषद बम्हनीबंजर, बिछिया, निवास, नगरपालिका परिषद मण्डला, नैनपुर
  • बालाघाट की नगर परिषद बैहर, नगरपालिका परिषद मलाजखण्ड
  • सिवनी की नगर परिषद लखनादौन
  • छिंदवाड़ा की नगर परिषद मोहगांव हवेली, हर्रई, नगरपालिका परिषद पांढुर्ना, सौंसर, दमुआ, जुन्नारदेव
  • बैतूल की नगर परिषद चिचोली, आठनेर, नगरपालिका परिषद सारणी
  • रायसेन की नगर परिषद देवरी
  • खण्डवा की नगर परिषद छनेरा, पुनासा
  • बुरहानपुर की नगरपालिका परिषद नेपानगर
  • खरगोन की नगर परिषद मण्डलेश्वर, महेश्वर, भीकनगांव
  • अलीराजपुर की नगर परिषद चन्द्रशेखर आजाद नगर, जोबट, नगरपालिका परिषद अलीराजपुर
  • झाबुआ की नगर परिषद थांदला, पेटलावद, रानापुर, नगरपालिका परिषद झाबुआ
  • रतलाम जिले की नगर परिषद सैलाना में मतदान होगा.

इनकी साख दांव पर:18 जिलों के 46 नगरीय निकाय चुनाव में प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव, मंत्री भूपेंद्र सिंह से लेकर सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की साख भी दांव पर लगी है. छिंदवाड़ा में सांसद नकुल नाथ के साथ 3 दिन तक डेरा डालने वाले कमलनाथ की साख भी इस पर टिकी हुई है. ये नगरीय निकाय चुनाव 2023 से पहले बड़ा सियासी संदेश देने वाले साबित होंगे.

बीजेपी को 7 में हार का सामना करना पड़ा: बता दें इससे पहले हुए निकाय चुनाव में प्रदेश की 16 नगर निगम में बीजेपी का कब्जा था, लेकिन बीजेपी को 7 में हार का सामना करना पड़ा था. इसमें पांच पर कांग्रेस, कटनी में निर्दलीय और सिंगरौली में आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी. यही कारण है कि बीजेपी ज्यादा से ज्यादा नगर पालिका और नगर परिषद जीतने में जुटी हुई थी.

Last Updated : Sep 30, 2022, 12:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details