मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Municipal Elections 2022: तीसरा मोर्चा दिखाएगा ताकत! सत्ता के सेमीफाइनल में सपा, बसपा, आप की ताल

मध्यप्रदेश में नगर निगम चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस को तैयारियों में जुट ही गए हैं. वहीं इस बार मध्य प्रदेश में तीसरा मोर्चा भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने जा रहा है. समाजवादी पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं और क्षेत्रीय स्तर से जिताऊ चेहरों के नाम बुलाए गए हैं.

Third Front in MP Municipal Elections
एमपी निकाय चुनाव में तीसरा मोर्चा

By

Published : Jun 5, 2022, 9:56 PM IST

भोपाल। प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. निकाय चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के अलावा इस बार तीसरा मोर्चा भी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने जा रहा है. इसके लिए समाजवादी पार्टी, बसपा, आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं. समाजवादी पार्टी ने इसके लिए रामायण सिंह पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं पंजाब में सरकार बनाने से उत्साहित आप ने मध्यप्रदेश के निकाय चुनाव में महापौर पद पर उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.

MP Municipal Elections 2022: चुनाव में टिकट के लिए तेज हुई हलचल, बायोडाटा देने वालों का बीजेपी और कांग्रेस कार्यालय में लगा तांता

सपा ने ली पदाधिकारियों की बैठक: नगरीय निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी ने महापौर सहित कई इलाकों में पार्षद पद के उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. समाजवादी पार्टी ने इसके लिए जिताऊ चेहरों की तलाश शुरू कर दी है. इसके लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख ने प्रदेश अध्यक्ष रामायण सिंह पटेल को जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों की प्रदेश कार्यालय में बैठक ली. पार्टी ने न सिर्फ महापौर उम्मीदवार उतारने, बल्कि मजबूत स्थानों पर पार्षद पद के उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवारों का ऐलान करेगी. इसी तरह बहुजन समाज पार्टी भी निकाय चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के दो और समाजवादी पार्टी का एक उम्मीदवार जीत दर्ज करने में कामयाब रहा था.

आम आदमी पार्टी भी मैदान में उतरेगी: आम आदमी पार्टी को भले ही पिछले चुनाव में मुंह की खानी पड़ी हो, लेकिन दिल्ली के बाद पंजाब चुनाव में जीत से पार्टी के हौसले बुलंद हैं. इसके चलते आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव में उम्मीदवार उताने की तैयारी में जुटी है. पार्टी की कोशिश महापौर पद के उम्मीदवार को उतारने की है. आप के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह के मुताबिक निकाय चुनाव को लेकर क्षेत्रीय स्तर से उम्मीदवारों के नाम बुलाए गए हैं. जल्द ही सभी निकायों के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. आप पदाधिकारियों के मुताबिक यदि किसी क्षेत्र में आप का उम्मीदवार नहीं होगा तो, बीजेपी-कांग्रेस को छोड़ किसी दूसरे मजबूत उम्मीदवार को आप अपना समर्थन देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details