भोपाल। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 40 नगर पालिकाओं के लिए मतगणना जारी है. नतीजे आना भी शुरू हो गए हैं. कई नगर पालिका के नतीजे चौकाने वाले हैं. यहां बड़ा सियासी परिवर्तन हो रहा है. असद्दूदीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के 3 पार्षदों ने पहली बार खरगोन में जीत हासिल की है. ये वहीं शहर है जहां रामनवमी के दौरान धार्मिक उन्माद देखने को मिला था. यहां वार्ड 27 से शबनम बावा, वार्ड 15 से शकील जीते तो वहीं वार्ड 12 से रीयाज ने जीते हैं. शिवपुरी के कोलारस से AAP को एक सीट मिली है. जानिये पल-पल का अपडेट.
एमपी में नगर पालिकाओं में मतगणना जारी एमपी में नगर पालिकाओं में मतगणना जारी एमपी में नगर पालिकाओं में मतगणना जारी एमपी में नगर पालिकाओं में मतगणना जारी MP Urban Body Elections 2022 Results: निकाय चुनाव के फाइनल नतीजे आज, 214 नगरीय निकाय में सुबह 9 बजे से होगी मतगणना
कौन कहां आगे
- रायसेन नगर पालिका में कांग्रेस को जीत मिली है. स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी के वार्ड में भाजपा को झटका लगा है.
- बालाघाट में भाजपा ने कब्जा जमाया है. 18 वार्डों में जीत हासिल की है. कांग्रेस के खाते में 11 सीटें आई हैं. 4 वार्डों में निर्दलीय जीते हैं.
- नरसिंहगढ़नगर पालिका में कांग्रेस 9 सीटों पर विजयी हुई है. भाजपा के खाते में 4 सीटें आईं हैं. निर्दलीय और आम आदमी पार्टी काे 1-1 सीट पर जीत मिली है.
- सिवनी मालवा में 8 वार्डों में भाजपा ने कब्जा जमाया है. वहीं कांग्रेस को 4 व निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आई हैं.
- आगर मालवा में 11 वार्डों पर कांग्रेस, 10 पर भाजपा और 2 पर निर्दलीय जीते हैं.
- शुजालपुर में 25 वार्डों में से 17 पर भाजपा ने विजयी रही. 4-4 सीटों पर कांग्रेस व निर्दलियों को जीत मिली.
- रायसेन के बेगमगंज में 11 सीटें भाजपा के कब्जे में आई हैं. कांग्रेस ने 6 और निर्दलीय ने 1 वार्ड में जीत हासिल की.
- उज्जैन के महिदपुर में 18 वार्ड में से 9 में भाजपा ने जीत दर्ज की है. 8 में कांग्रेस और 1 निर्दलीय ने जीती है.
- खरगोन के कसरावद में कांग्रेस 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
- बड़वाह के वार्ड 1 से भाजपा के राजेश जायसवाल और वार्ड 2 से भाजपा की जागृति जायसवाल जीत गई हैं.
- महिदपुर के वार्ड 12 से कांग्रेस की अरुणा आंचलिया विजयी हुई हैं.
- धर्मपुरी नगर पालिका में भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
(MP Nagar Palika final phase Result) (MP urban body election)