भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई से प्रारंभ होगा, यह सत्र 5 दिन चलेगा. विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, विधानसभा का सत्र 29 जुलाई तक चलेगा. विधानसभा सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2022 23 का पहला अनुपूरक अनुमान बजट प्रस्तुत करेगी. इसके अलावा कई और विधेयक पेश किए जाएंगे.
निकाय चुनाव के बाद बुलाया जा रहा सत्र: नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 18 जुलाई को पूरी हो जाएगी. निकाय चुनाव में किस दल को सबसे ज्यादा सफलता मिली, यह भी 18 जुलाई तक पूरी तरह से साफ हो जाएगा. इसके बाद 25 जुलाई से विधानसभा का सत्र बुलाया जा रहा है, जोकि 29 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान विधानसभा सत्र में 5 बैठकें होंगी. विधानसभा सत्र के दौरान राज्य सरकार मध्य प्रदेश नगर पालिका विधि संशोधन और भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक सहित कई विधेयक पेश किए जाएंगे. सत्र के दौरान राज्य सरकार 2022- 2023 का प्रथम अनुपूरक अनुमान बजट भी प्रस्तुत करेगी.