मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

7 मार्च से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान, 100% टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने दिया यह जवाब - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश में 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि अभियान तीन चरणों में होगा, जिसमें 20 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. (Mission Indradhanush vaccination campaign in MP)

Mission Indradhanush vaccination campaign in mp
मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान

By

Published : Mar 3, 2022, 7:14 AM IST

भोपाल। 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण एक बार फिर मध्यप्रदेश में शुरू होने वाला है. यह अभियान 7 मार्च, 4 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में होगा. इसके तहत 20 हज़ार हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें 5 हजार माताएं और 15 हजार शिशु शामिल हैं. परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसको लेकर बैठक की. पिछली बार हुए इंद्रधनुष अभियान में मध्य प्रदेश 70 फीसदी ही अपना टारगेट पूरा कर पाया था. ऐसे में जब मंत्री प्रभुराम चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि लक्ष्य बिल्कुल पूरा किया जाएगा. (Health minister said will achieve 100 percent vaccination target)

मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान पर बोले स्वास्थ्य मंत्री

जानलेवा बीमारियों से बचाता है टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिसके सकारात्मक परिणाम कोरोना की तीसरी लहर में साफ दिखाई दिए हैं. मंत्री ने अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों से भी सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी अभियान के दिन अपने परिवार और पड़ोस के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, क्योंकि टीकाकरण कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा करता है.

इन जिलों में होगा टीकाकरण
7 मार्च को मध्यप्रदेश के जिस 10 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होगी उनमें ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना, मुरैना, दतिया, छिंदवाड़ा, दमोह सिवनी और मंडला शामिल हैं. इसके साथ ही मोबाइल वैनों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र में टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी.

कांग्रेस को नरोत्तम की चुनौती, कहा विधानसभा में BJP का ही होगा उपाध्यक्ष, कांग्रेस के बंटबारे में हमारी कोई रुचि नहीं

पिछली साल 70 फीसदी ही हुआ था टीकाकरण
गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के नियमित टीकाकरण के लिए देश भर में अभियान चलाए जाते हैं. ऐसे में कोरोना टीकाकरण अभियान के सफल संचालन और उपलब्धियों के बाद अब प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग मिशन इंद्रधनुष का अगला चरण शुरू करने जा रहा है. लेकिन क्या यह अभियान सफलतापूर्वक पूर्ण हो पाएगा, क्योंकि पिछली बार भी स्वास्थ विभाग ने 100% टीकाकरण की बात कही थी, जबकि ये 70% तक ही हो पाया था. इस बार भी 20,000 से अधिक टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 10 जिलों को भी चिन्हित किया गया है.

(Mission Indradhanush vaccination campaign in MP) (Fourth phase of Mission Indradhanush campaign)(MP mission Indradhanush Vaccination)

ABOUT THE AUTHOR

...view details