भोपाल। 7 मार्च से मिशन इंद्रधनुष का चौथा चरण एक बार फिर मध्यप्रदेश में शुरू होने वाला है. यह अभियान 7 मार्च, 4 अप्रैल और 7 मई को तीन चरणों में होगा. इसके तहत 20 हज़ार हितग्राहियों का टीकाकरण किया जाएगा. जिसमें 5 हजार माताएं और 15 हजार शिशु शामिल हैं. परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के मंत्री प्रभुराम चौधरी ने इसको लेकर बैठक की. पिछली बार हुए इंद्रधनुष अभियान में मध्य प्रदेश 70 फीसदी ही अपना टारगेट पूरा कर पाया था. ऐसे में जब मंत्री प्रभुराम चौधरी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि लक्ष्य बिल्कुल पूरा किया जाएगा. (Health minister said will achieve 100 percent vaccination target)
जानलेवा बीमारियों से बचाता है टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन में प्रदेश ने शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. जिसके सकारात्मक परिणाम कोरोना की तीसरी लहर में साफ दिखाई दिए हैं. मंत्री ने अभियान में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ आम नागरिकों से भी सहयोग देने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी अभियान के दिन अपने परिवार और पड़ोस के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें, क्योंकि टीकाकरण कई जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा करता है.
इन जिलों में होगा टीकाकरण
7 मार्च को मध्यप्रदेश के जिस 10 जिलों में टीकाकरण की शुरुआत होगी उनमें ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना, मुरैना, दतिया, छिंदवाड़ा, दमोह सिवनी और मंडला शामिल हैं. इसके साथ ही मोबाइल वैनों के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्र में टीकाकरण की सुविधा दी जाएगी.