मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Mission 2023: बीजेपी में आज कोर ग्रुप की बैठक, 10% वोट शेयरिंग बढ़ाने पर मंथन करेंगे दिग्गज

MP मिशन 2023 के लिए बीजेपी चुनावी मोड में है. आज दूसरे दिन भी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है, जिसमें शीर्ष नेतृत्व जिलों के कोर ग्रुप के साथ मंथन करेगा. बैठक में बूथ को मजबूत करने, 10% वोट शेयर बढ़ाने पर फोकस होगा.

core group meeting in mp bjp today
एमपी बीजेपी में आज कोर ग्रुप की बैठक

By

Published : May 10, 2022, 10:13 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश मिशन 2023 के लिए बीजेपी चुनावी मोड में है. आज दूसरे दिन भी बीजेपी में बैठकों का दौर जारी है, जिसमें शीर्ष नेतृत्व जिलों के कोर ग्रुप के साथ मंथन करेगा. इस बैठक में सीएम शिवराज, वीडी शर्मा, पी मुरलीधर राव, कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा हिस्सा लेंगे. साथ ही प्रभारी मंत्री भी बैठक में शामिल होंगे. बैठक में बूथ को मजबूत करने, 10% वोट शेयर बढ़ाने पर फोकस होगा. इस बैठक में जिलों के कोर ग्रुप से फीडबैक लिया जाएगा. इसके साथ ही संगठन को मजबूत करने और सत्ता-संगठन के समन्वय पर चर्चा होगी. आज ग्वालियर शहर/ग्रामीण, शिवपुरी, गुना, श्योपुर, अशोकनगर, रतलाम, जबलपुर शहर, शाजापुर, आगर-मालवा, रायसेन, विदिशा जिलों की बैठक होगी. सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह नौ बजे के बाद पौधारोपण कर पार्टी कार्यालय पहुंचेगे, जिसके बाद जिला कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे.

2023 की जीत के लिए हार्ड हिंदुत्व की ओर शिवराज! क्या इससे बढ़ेगा बीजेपी का 10% वोट शेयर?

10% वोट शेयर बढ़ाने पर फोकस: मध्यप्रदेश में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. बीजेपी और कांग्रेस के नेता चुनावी समर में जनता को रिझाने के हर संभव प्रयास में जुटे हैं. बीजेपी जनता का विश्वास जीतने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. प्रदेश सरकार भी बीजेपी के वोटिंग अभियान को 42 से 52 फीसदी लाने के लिए मैदान में है. जानकारों की मानें तो बीजेपी ने वोटिंग परसेंट को बढ़ाने की रणनीति में तय किया है, कि हिंदू वोटर्स को अपने तरफ कर लिया जाए तो आसानी से 52 प्रतिशत वोट बैंक पूरा हो सकेगा. साथ ही आने वाले सालों में बीजेपी को सत्ता का सुख मिलता रहेगा. अब बीजेपी सहित शिवराज के एजेंडा में हिंदू वोटर्स हैं.

MP Mission 2023: युवाओं को जोड़ने के लिए बीजेपी चलाएगी यूथ कनेक्ट अभियान, कांग्रेस बोली- महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं युवा

यूथ को भाजपा से जोड़ने के लिए अभियान: युवाओं को बीजेपी से जुड़ने के लिए भारतीय जनता युवा मोर्चा कुशाभाऊ ठाकरे की जन्म जयंती वर्ष में यूथ कलेक्ट अभियान चलाने जा रही है. यह अभियान 1 जून से 15 जून तक चलाया जाएगा, इस अभियान के माध्यम से विभिन्न वर्गों के युवाओं को भाजपा से जोड़ने का काम किया जाएगा. इसके साथ ही जो युवा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से आशा रखते हैं, ऐसे लोगों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. इसी के साथ प्रतियोगताओं के माध्यम से अच्छे वक्ताओं का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details