भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक ली. जिसमें मिशन 2023 की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. यह बैठक शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चली. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बैठक के बाद इन सभी नेताओं ने कमलनाथ के निवास पर डिनर किया.
संगठन चुनाव सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बताया कि हर स्तर पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी. इस दौरान पार्टी के संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया अभी किसी को कोई जवाबदारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कांग्रेस संगठन को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर चलता रहेगा. पार्टी को मजबूत करना और अगले चुनाव की रणनीति तैयार करना इस बैठक का मुद्दा रहा.
डिनर पॉलिटिक्स में मिशन 2023:कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं के बीच दूरियों को लेकर हाईकमान ने सभी को साथ बैठकर मिशन 2023 की रणनीति पर चर्चा के निर्देश दिए थे. इसी के तहत कमलनाथ ने डिनर के बहाने कांग्रेस की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. चुनिंदा नेताओं को डिनर डिप्लोमैसी के जरिए साधा जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी भी ऐसे भोज आयोजिक कर रही है. इसके साथ ही पार्टी 'त्रिदेव प्लान' के जरिए कांग्रेस को पटखनी देने की जुगत में जुट गई है.
अरुण यादव और अजय सिंह की नाराजगी दूर:लोकसभा उपचुनाव में टिकट न मिलने से नाराज चल रहे अरुण यादव और अजय सिंह की नाराजगी काफी हद तक दूर कर ली है. दोनों ही नेताओं की पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ भी मुलाकात हुई और कमलनाथ से भी बात हुई. कमलनाथ से चर्चा के बाद माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं. दोनों ही नेता पार्टी गतिविधियों में न सिर्फ शामिल हो रहे हैं बल्कि मीडिया से भी मुखातिब हो रहे हैं. जिसके जरिए यह संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस अब निचले स्तर तक मजबूत हो रही है.(Kamal Nath preparation for Mission 2023)
बीजेपी का जोर 'त्रिदेव प्लान' पर: कांग्रेस को जवाब देने के लिए बीजेपी भी जमीनी स्तर पर पार्टी पकड़ को और मजबूत करने के लिए 'त्रिदेव प्लान' पर फोकस कर रही है. यह त्रिदेव सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक ले जाने, बूथ को डिजिटल बनाने से लेकर नए वोटर्स को लुभाने तक के तमाम काम करेंगे. इसके अलावा ये सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस के हर सवाल का मजबूती से जवाब देंगे. इन त्रिदेव को बीजेपी दो दिन की ट्रेनिंग भी देने जा रही है. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम 30 अप्रैल और 1 मई को होगा.