मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस की 'डिनर पॉलिटिक्स', कमलनाथ ने दिग्गज नेताओं के साथ 3 घंटे की बैठक, चुनावी रणीनीति पर हुई चर्चा - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

मध्य प्रदेश में अगले साल 2023 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन सियासी दलों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. 2018 में एकजुट होकर चुनाव लड़ने और सफलता हासिल करने वाली कांग्रेस एक बार पुराने मंत्र को आजमाने की तैयारी में है. इसी को लेकर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनिंदा नेताओं के साथ अपने निवास पर डिनर किया. इस दौरान चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी ऐसे भोज आयोजित कर रही है. इसके साथ ही पार्टी 'त्रिदेव प्लान' के जरिए कांग्रेस को पटखनी देने की जुगत में जुट गई है.(MP Congress Mission 2023) (Congress dinner politics)

Congress dinner politics
कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स

By

Published : Apr 21, 2022, 7:07 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी को लेकर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ ने कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक ली. जिसमें मिशन 2023 की चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. यह बैठक शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चली. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व पीसीसी चीफ सुरेश पचौरी सहित कई दिग्गज नेता शामिल हुए. बैठक के बाद इन सभी नेताओं ने कमलनाथ के निवास पर डिनर किया.

संगठन चुनाव सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा:पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बताया कि हर स्तर पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई थी. इस दौरान पार्टी के संगठन चुनाव और सदस्यता अभियान को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने बताया अभी किसी को कोई जवाबदारी नहीं दी गई है. उन्होंने कहा कांग्रेस संगठन को लेकर लगातार चर्चाओं का दौर चलता रहेगा. पार्टी को मजबूत करना और अगले चुनाव की रणनीति तैयार करना इस बैठक का मुद्दा रहा.

3 घंटे चली कांग्रेस की बैठक में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा

डिनर पॉलिटिक्स में मिशन 2023:कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के साथ ही पार्टी के अन्य नेताओं के बीच दूरियों को लेकर हाईकमान ने सभी को साथ बैठकर मिशन 2023 की रणनीति पर चर्चा के निर्देश दिए थे. इसी के तहत कमलनाथ ने डिनर के बहाने कांग्रेस की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की. चुनिंदा नेताओं को डिनर डिप्लोमैसी के जरिए साधा जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी भी ऐसे भोज आयोजिक कर रही है. इसके साथ ही पार्टी 'त्रिदेव प्लान' के जरिए कांग्रेस को पटखनी देने की जुगत में जुट गई है.

अरुण यादव और अजय सिंह की नाराजगी दूर:लोकसभा उपचुनाव में टिकट न मिलने से नाराज चल रहे अरुण यादव और अजय सिंह की नाराजगी काफी हद तक दूर कर ली है. दोनों ही नेताओं की पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी आलाकमान के साथ भी मुलाकात हुई और कमलनाथ से भी बात हुई. कमलनाथ से चर्चा के बाद माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के गिले-शिकवे दूर हो चुके हैं. दोनों ही नेता पार्टी गतिविधियों में न सिर्फ शामिल हो रहे हैं बल्कि मीडिया से भी मुखातिब हो रहे हैं. जिसके जरिए यह संदेश देने की भी कोशिश की जा रही है कि कांग्रेस अब निचले स्तर तक मजबूत हो रही है.(Kamal Nath preparation for Mission 2023)

बीजेपी का जोर 'त्रिदेव प्लान' पर: कांग्रेस को जवाब देने के लिए बीजेपी भी जमीनी स्तर पर पार्टी पकड़ को और मजबूत करने के लिए 'त्रिदेव प्लान' पर फोकस कर रही है. यह त्रिदेव सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक ले जाने, बूथ को डिजिटल बनाने से लेकर नए वोटर्स को लुभाने तक के तमाम काम करेंगे. इसके अलावा ये सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस के हर सवाल का मजबूती से जवाब देंगे. इन त्रिदेव को बीजेपी दो दिन की ट्रेनिंग भी देने जा रही है. यह ट्रेनिंग कार्यक्रम 30 अप्रैल और 1 मई को होगा.

ये हैं बीजेपी के त्रिदेव:मिशन 2023 की तैयारियों में जुटी बीजेपी जमीन स्तर के कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने के लिए 2 दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने जा रही है. इसके तहत बीजेपी अपने पौने दो लाख बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री और बूथ एजेंट को ट्रेनिंग देगी. बीजेपी ने इन्हें त्रिदेव का नाम दिया है. ट्रेनिंग कार्यक्रम के दौरान पार्टी 25 हजार युवाओं को भी ट्रेंड करेगी जो सायबर एक्सपर्ट की भूमिका में होंगे. ये युवा पार्टी के बूथ विस्तारक अभियान के दौरान पार्टी से जुडे हैं.

मिशन 2023 की तैयारी: कांग्रेस ने डिनर डिप्लोमेसी से दिखाई अपनी ताकत, बाजेपी त्रिदेव से करेगी काउंटर

त्रिदेवों को सौंपे जाएंगे 22 तरह के काम: त्रिदेवों (बूथ अध्यक्ष, बूथ महामंत्री, बूथ एजेंट)बताया जाएगा कि जमीनी स्तर पर किस तरह से काम करना है. पार्टी द्वारा इन्हें 22 तरह के कामों की लिस्ट भी सौंपी जाएगी, जो इन्हें फील्ड पर करने होंगे. इसमें केन्द्र और राज्य की योजनाओं के प्रचार-प्रसार से लेकर बूथ स्तर तक बीजेपी समर्थक लोगों का डिजिटल डाटा तैयार करने और नए सदस्यों को जोड़ने जैसे काम शामिल होंगे. इसके अलावा बूथ को डिजिटल करने का काम भी इन्हें सौंपा जाएगा, ताकि बूथ से जुड़े एक-एक व्यक्ति की जानकारी पार्टी मुख्यालय पर एक क्लिक पर उपलब्ध हो.

समाज के प्रतिष्ठित लोगों का जन्म दिन मनाया जाएगा
बीजेपी विभिन्न समाज के सम्मान प्राप्त लोगों की सूची तैयार करेगी. इसके लिए पद्म श्री, अर्जुन अवार्डी, फिल्म अवार्ड जैसे सम्मान पा चुके लोगों की जिला स्तर पर सूची तैयार कर ऐसे लोगों को जन्मदिन मनाकर उन्हें सम्मानित करेगी. इसके अलावा शादी की सालगिरह जैसे मौके पर इन लोगों का चंदन तिलक लगाकर, भगवा दुपट्टा पहनाकर और किताबें भेंट कर सम्मान किया जाएगा और शुभकमानाएं दी जाएंगी. इसके लिए जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. जिनसे पार्टी कार्यकर्ता संपर्क में रहेंगे.

(MP Congress Mission 2023) (Kamal Nath Dinner program to resolve internal conflicts) ( BJP countered with tridev plan)

ABOUT THE AUTHOR

...view details