भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार कोविड का प्रतिशत गिर रहा है. ऐसे में कोविड के लिए रिजर्व बिस्तरों और सुविधाओं का लाभ अब अन्य बीमारियों के मरीजों को दिया जाएगा. अस्पतालों में एक वार्ड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 66 हजार टेस्ट हुए जिनमें 690 नए मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब पांच हजार 29 एक्टिव केस हैं. सभी पाबंदी को हटा दिया गया है, लोग अब त्योहार भी मना सकेंगे.
यूक्रेन में फंसे बच्चों को वापस लाने का प्रयास
यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों की वापसी के सवाल पर मंत्री (Vishwas sarang on ukraine matter) ने कहा कि बच्चों को जल्द वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार से लगातार बातचीत जारी है. विदेश मंत्रालय की दूतावास से बातचीत हो रही है. सभी बच्चों को वापस सुरक्षित इंडिया लाया जाएगा, सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.