मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

एमपी में कोरोना मामलों में आई गिरावट, अब केवल एक वार्ड रहेगा कोविड मरीजों के लिए रिजर्व

चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही है. इसलिए कोविड के आरक्षित बिस्तरों को आम मरीजों के लिए अब कर दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यूक्रेन में मध्य प्रदेश के लोग भी वापस आ सके उसको लेकर राज्य सरकार विदेश मंत्रालय से संपर्क में है. (vishvas sarang told latest situation of coronavirus)

MP Covid 19 update
एमपी में कोरोना मामलों में आई गिरावट

By

Published : Feb 25, 2022, 1:27 PM IST

भोपाल। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मध्यप्रदेश में लगातार कोविड का प्रतिशत गिर रहा है. ऐसे में कोविड के लिए रिजर्व बिस्तरों और सुविधाओं का लाभ अब अन्य बीमारियों के मरीजों को दिया जाएगा. अस्पतालों में एक वार्ड कोविड मरीजों के लिए रिजर्व रखेंगे. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घण्टे में 66 हजार टेस्ट हुए जिनमें 690 नए मामले सामने आये हैं. प्रदेश में अब पांच हजार 29 एक्टिव केस हैं. सभी पाबंदी को हटा दिया गया है, लोग अब त्योहार भी मना सकेंगे.

शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताई एमपी में कोरोना की स्थिति

यूक्रेन में फंसे बच्चों को वापस लाने का प्रयास
यूक्रेन में फंसे मध्यप्रदेश के छात्रों की वापसी के सवाल पर मंत्री (Vishwas sarang on ukraine matter) ने कहा कि बच्चों को जल्द वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसे लेकर केंद्र सरकार से लगातार बातचीत जारी है. विदेश मंत्रालय की दूतावास से बातचीत हो रही है. सभी बच्चों को वापस सुरक्षित इंडिया लाया जाएगा, सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details