भोपाल। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि हमारा लक्ष्य गांवों को स्वावलंबी बनाना है. 2022 के रोड मैप में सबसे पहली प्राथमिकता गांव का विकास ही है. संवाददाता सरस्वतीचंद्र ने मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया से की खास बातचीत. (villages on road map of 2022 mp mahendra sisodia )
2022 का रोड मैप क्या है ?
मंत्री सिसोदिया ने बताया कि मेरा और मेरे विभाग का रोड मैप साफ है. हमारा मकसद 2023 से पहले हर पंचायत को विकसित करना है. जो सुविधाएं दी जानी चाहिए उसका खाका तैयार हो रहा है.
मुख्यमंत्री का सपना आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का है. उसी दिशा में विभाग काम कर रहा है. सारी चीजें व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही हैं. कुछ दिनों में आप देखेंगे सभी चीजें धरातल पर आ गई हैं.(exclusive interview minister mahendra sisodia )
सबसे ज्यादा फोकस हमारा गांव को मजबूत करना है. स्व सहायता समूह को स्वाबलंबी बनाना है. खासतौर से महिलाओं की रोजी रोटी और उनकी आमदनी पर खासा ध्यान दिया जा रहा है.