मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Minister Mahendra Sisodia: 2022 के रोड मैप में गांव पहली प्राथमिकता, 2023 के चुनाव के पहले होंगे पूर्ण विकसित - गांवों के विकास पर क्या बोले मंत्री महेन्द्र सिसोदिया

2023 के चुनाव से पहले गांवों को पूर्ण रूप से विकसित कर लिया जाएगा. ये दावा किया है पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने. मंत्री ने बताया कि 2022 के रोड मैप में भी गांव का विकास ही सरकार की प्राथमिकता है.(MP Minister Mahendra Sisodia vision 2022 )

Minister Mahendra Sisodia
2022 के रोड मैप में गांव पहली प्राथमिकता

By

Published : Dec 30, 2021, 6:53 PM IST

Updated : Jan 1, 2022, 12:38 PM IST

भोपाल। पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि हमारा लक्ष्य गांवों को स्वावलंबी बनाना है. 2022 के रोड मैप में सबसे पहली प्राथमिकता गांव का विकास ही है. संवाददाता सरस्वतीचंद्र ने मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया से की खास बातचीत. (villages on road map of 2022 mp mahendra sisodia )

2022 के रोड मैप में गांव पहली प्राथमिकता, 2023 के चुनाव के पहले होंगे पूर्ण विकसित

2022 का रोड मैप क्या है ?

मंत्री सिसोदिया ने बताया कि मेरा और मेरे विभाग का रोड मैप साफ है. हमारा मकसद 2023 से पहले हर पंचायत को विकसित करना है. जो सुविधाएं दी जानी चाहिए उसका खाका तैयार हो रहा है.

मुख्यमंत्री का सपना आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाने का है. उसी दिशा में विभाग काम कर रहा है. सारी चीजें व्यवस्थित रूप से आगे बढ़ रही हैं. कुछ दिनों में आप देखेंगे सभी चीजें धरातल पर आ गई हैं.(exclusive interview minister mahendra sisodia )

सबसे ज्यादा फोकस हमारा गांव को मजबूत करना है. स्व सहायता समूह को स्वाबलंबी बनाना है. खासतौर से महिलाओं की रोजी रोटी और उनकी आमदनी पर खासा ध्यान दिया जा रहा है.

और क्या है खास ?

हम लोग लगातार इस और प्रयास कर रहे हैं कि जो गांव के उत्पाद हैं उनको मार्केट मिले. हम एक्सपर्ट्स के साथ मीटिंग्स कर रहे हैं. कुछ दिनों में आप देखेंगे कि हमारा मल्टी लेवल मार्केटिंग कंसेप्ट गांव-गांव में देखने को मिलेगा.

विभाग की प्राथमिकता आजीविका मिशन के तहत गांव के लोगों को अपने पैरों (promises by minister mahendra sisodia for 2022 ) पर खड़ा करना है. खास तौर से जो लोकल उत्पाद हैं उनकी ब्रांड करना हमारा प्रमुख लक्ष्य है.

पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते गांव का नक्शा बदला है. कच्चे मकानों की जगह पक्के मकान नजर आने लगे हैं. और ये मोदी सरकार ने संभव किया है.

Last Updated : Jan 1, 2022, 12:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details