मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP करेगा टाटा मेमोरियल से एमओयू, कैंसर रोगियों के मिलेगा बेहतर इलाज, उच्च स्तरीय प्रशिक्षण पाएंगे प्रदेश के डॉक्टर

मध्य प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन के तहत टाटा मेमोरियल अस्पताल के साथ एमओयू करने जा रहा है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि इससे प्रदेश के कैंसर रोगियों के बेहतर उपचार के साथ ही कैंसर शोध एवं प्रदेश के चिकित्सकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा. (MP Medical Knowledge Sharing Mission) (MP will sign MoU with Tata Memorial)

MP sign MoU with Tata Memorial
मध्य प्रदेश करेगा टाटा मेमोरियल से एमओयू,

By

Published : Apr 21, 2022, 2:13 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश का चिकित्सा शिक्षा विभाग (Medical education department) लगातार नवाचार कर रहा है, इसी क्रम में राज्य के मेडिकल नॉलेज शेयरिंग मिशन के तहत नेशनल कैंसर ग्रीड से जोड़ने के लिए टाटा मेमोरियल अस्पताल के साथ एमओयू किया जा रहा है. टाटा मेमोरियल अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सी. एस. प्रमेश ने बताया है कि नेशनल कैंसर ग्रीड (एनसीजी) से देश में 266 सेंटर्स संचालित किये जा रहे हैं, जहां कैंसर के उपचार एवं शोध को लेकर कार्य किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त ग्रीड द्वारा एक डिजिटल पोर्टल भी प्रारंभ किया गया है, जिसमें मरीज अपनी मेडिकल रिपोर्ट एवं अन्य जानकारी अपलोड कर एक्सपर्ट डॉक्टरों द्वारा परामर्श ले रहा रहा है.

'सागर' की उम्मीदों को क्या लग पाएंगे पंख ?, एयरपोर्ट में तब्दील होगा ढाना एयर स्ट्रिप

कैंसर रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज: राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Medical Education Minister Vishwas Sarang) ने वर्चुअली चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा, टाटा मेमोरियल अस्पताल मुंबई के साथ एमओयू करने की बात कही. इससे प्रदेश के कैंसर रोगियों के बेहतर उपचार के साथ ही कैंसर शोध एवं प्रदेश के चिकित्सकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा. बताया गया है कि नेशनल कैंसर ग्रीड से जुड़ने पर कैंसर के मरीजों पर बेहतर शोध हो सकेगा. वहीं, चिकित्सकों को भी इस शोध का लाभ मिलेगा, क्योंकि विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श भी हासिल होगा. (MP Medical Knowledge Sharing Mission) (MP will sign MoU with Tata Memorial)

(एजेंसी-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details