मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Mayor Election 2022: शहर सरकार की बिछी बिसात, बीजेपी के 16 में से 15 नाम घोषित, ग्वालियर का पेच फंसा, जानें कहां किसके बीच मुकाबला - mp cities nagar nigam polling result dates

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. दोनों प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. भाजपा ने इस बार चर्चित चेहरों को टिकट नहीं देकर सभी को चौंकाया है तो वहीं कांग्रेस के चेहरे अब भाजपा को टक्कर देने के लिए मैदान में है. (MP Urban Body Election 2022) (BJP Congress Mayor Candidates List)

bjp congress mayor candidates list
भाजपा कांग्रेस महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट

By

Published : Jun 15, 2022, 2:26 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 3:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 16 नगर निगम के लिए बीजेपी कांग्रेंस ने 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी में जहां ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी को लेकर पेच फंसा हुआ है वहीं कांग्रेस भी रतलाम से कोई नाम तय नहीं कर पाई है. आइए आपको बताते हैं कहां से किन नेताओं के बीच मुकाबला होना है-

भाजपा कांग्रेस महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट

कब होंगे चुनाव:निकाय चुनाव दो चरणों (MP Nikay Chunav Dates) में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. इसका परिणाम 17 जुलाई को आएगा. दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा इसका परिणाम 18 जुलाई को आएगा. प्रदेश में 16 नगर निगम 99 नगर पालिका परिषद सहित 413 निकायों के लिए यह चुनाव कराए जा रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 19977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

यह हैं भाजपा से महापौर प्रत्याशी: भाजपा ने 16 में से 14 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें 7 महिलाओं को टिकट दिया गया है. भोपाल से मालती राय, इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव, मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल देवास से गीता को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.

Urban Body Election 2022: तीन महानगरों के महापौर उम्मीदवारों के नाम को लेकर वीडी का बयान, कहा- बीजेपी में कोई अंतर्कलह नहीं

यह हैं कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी:कांग्रेस ने 16 में से 15 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भोपाल से विभा पटेल, इंदौर से संजय शुक्‍ला को महापौर पद का उम्‍मीदवार बनाया है. उज्‍जैन से विधायक महेश परमार, सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, ग्वालियर से विधायक सतीश सिकरवार, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह, सागर से निधि जैन, रीवा से अजय मिश्रा, सिंगरौली से अरविंद सिंह चंदेल, बुरहानपुर से शहनाज अंसारी, मुरैना से शारदा सोलंकी, कटनी से श्रेया खंडेलवाल, छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके, देवास से कविता रमेश, खंडवा से आशा मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है.

चुनाव की पूरी डिटेल जाने:एमपी में नगर निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे. पहला चरण 6 जुलाई को वहीं दूसरे चरण के लिए चुनाव में वोटिंग 13 जुलाई को होना है. रिजल्ट की तारीख भी राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 और 18 जुलाई तय की है. पहले चरण के लिए मतों की गणना 17 जुलाई को तो दूसरे चरण के लिए 18 जुलाई को वोटों की गिनती होगी. पहले चरण में जहां 11 नगर निगम के लिए वोटिंग होनी है वहीं 36 नगर पालिका, 86 परिषद के लिए भी चुनाव होंगे. दूसरे चरण में 5 नगर निगम और 40 नगर पालिका और 169 परिषद के लिए वोटिंग होनी है.

(MP Urban Body Election 2022) (BJP Congress Mayor Candidates List)

Last Updated : Jun 15, 2022, 3:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details