भोपाल। मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. 16 नगर निगम के लिए बीजेपी कांग्रेंस ने 15 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं. बीजेपी में जहां ग्वालियर से महापौर प्रत्याशी को लेकर पेच फंसा हुआ है वहीं कांग्रेस भी रतलाम से कोई नाम तय नहीं कर पाई है. आइए आपको बताते हैं कहां से किन नेताओं के बीच मुकाबला होना है-
कब होंगे चुनाव:निकाय चुनाव दो चरणों (MP Nikay Chunav Dates) में कराए जाएंगे. पहले चरण का मतदान 6 जुलाई को होगा. इसका परिणाम 17 जुलाई को आएगा. दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा इसका परिणाम 18 जुलाई को आएगा. प्रदेश में 16 नगर निगम 99 नगर पालिका परिषद सहित 413 निकायों के लिए यह चुनाव कराए जा रहे हैं. नगरीय निकाय चुनाव ईवीएम (EVM) से कराए जाएंगे. मतदान के लिए प्रदेश में 19977 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.
यह हैं भाजपा से महापौर प्रत्याशी: भाजपा ने 16 में से 14 नगर निगमों के लिए महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है, जिसमें 7 महिलाओं को टिकट दिया गया है. भोपाल से मालती राय, इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव, मुरैना से मीना जाटव, सागर से संगीता तिवारी, रीवा से प्रमोद व्यास, सतना से योगेश ताम्रकार, सिंगरौली से चंद्र प्रताप विश्वकर्मा, जबलपुर से डॉक्टर जितेंद्र जामदार, कटनी से ज्योति दीक्षित, छिंदवाड़ा से अनंत धुर्वे, खंडवा से अमृता यादव, बुरहानपुर से माधुरी पटेल, उज्जैन से मुकेश टटवाल देवास से गीता को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है.