भोपाल। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party Madhya Pradesh) ने इंदौर और रतलाम के लिए महापौर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है, ( BJP Announced 2 Mayor Candidates in MP) अब सिर्फ ग्वालियर के उम्मीदवार का फैसला होना बाकी है. पार्टी के भीतर ग्वालियर को लेकर काफी कश्मकश है. भाजपा के प्रदेश महामंत्री और कार्यालय प्रभारी भगवान दास सबनानी (Bhagwan Das Sabnani) ने दो महापौर के उम्मीदवारों के नाम तय किए जाने को लेकर जारी बयान में बताया है कि, चुनाव समिति ने इंदौर के लिए अतिरिक्ति महाधिवकता पुष्यमित्र भार्गव व रतलाम से प्रहलाद पटेल को उम्मीदवार बनाने की स्वीकृति प्रदान की है.
पुष्यमित्र भार्गव के नाम पर लगी मुहर: इंदौर से उम्मीदवार बनाए गए भार्गव अभी तक उच्च न्यायालय के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे हैं. पुष्यमित्र भार्गव युवा और नया चेहरा भी हैं.राज्य में होने वाले नगरीय निकाय के चुनाव के लिए 16 नगर निगमों में से 15 के लिए भाजपा की ओर से उम्मीदवार तय किए जा चुके हैं, 13 उम्मीदवारों के नाम मंगलवार को घोषित किए गए थे और दो के नाम आधिकारिक तौर पर बुधवार को तय हुए.