भोपाल। मध्य प्रदेश में 2 चरणों में हुए नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना खत्म. (MP Mayor Result 2022) महापौर पद पर जीत हासिल करने वाले उम्मीदवारों के नाम सामने आ गए. दूसरे चरण की मतगणना में 5 नगर निगमकटनी, रतलाम, देवास, रीवा और और मुरैना शामिल थे. रतलाम में बीजेपी के प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस के मयंक जाट को हराया है. वहीं कांग्रेस के अजय मिश्रा ने बीजेपी के प्रबोध व्यास को रीवा शिकस्त दी है. देवास में BJP की गीता अग्रवाल ने कांग्रेस की विनोदनी व्यास को सबसे बड़े अंतर से हराया है. मुरैना में कांग्रेस ने जीत हासिल की है, वहीं अप्रत्याशित रुप से कटनी नगर निगम का मेयर निर्दलीय होगा. यहां बीजेपी से बगावत कर मैदान में कूदी प्रत्याशी ने जीत हासिल की.
मुरैना: महापौर पद पर कांग्रेस का कब्जा हुआ, कांग्रेस प्रत्याशी शारदा राजेन्द्र सोलंकी 14 हजार 600 से जीतीं. कांग्रेस को 11वें राउंड में 62 हजार से अधिक मत मिले, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मीना मुकेश जाटव को मिले 48 हजार से अधिक मत.
रीवा: मेयर पद के लिए चुनावी अखाड़े में उतरे कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने तकरीबन 9000 हजार वोट से जीत हासिल कर ली, जबकि बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास को करारी हार का सामना करना पड़ा.
रतलाम: बीजेपी के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल ने कांग्रेस प्रत्याशी मयंक जाट को 8591 वोटों से हराया.