भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव में नामांकन वापस करने की तारीख निकल गई है. भाजपा और कांग्रेस के लिए कई स्थानों पर बागी मुसीबत बने हुए हैं. यही कारण है कि दोनों ही दलों ने बागियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है. ज्ञात हो कि राज्य में नगरीय निकाय के चुनाव दो चरणों में अगले माह होने हैं. दोनों ही राजनीतिक दल इस चुनाव को विधानसभा चुनाव के पहले का सेमीफाइनल मान कर चल रहे हैं, यही कारण है कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए सारा जोर लगा दिया है. पहले उम्मीदवार चयन में माथापच्ची चली और अब कई बागियों के मैदान में आने से मुसीबतें बढ़ी हुई हैं.
बागियों पर सख्त भाजपा और कांग्रेस:बागियों द्वारा नामांकन किए जाने के बाद पार्टी की ओर से उन्हें मनाने की हर संभव कोशिश की गई. इसी का नतीजा रहा कि दोनों ही दलों ने कई उम्मीदवारों को मैदान से हटने के लिए राजी कर लिया, मगर अब भी बड़ी संख्या में बागी मैदान में हैं और यह बागी चुनावी नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं. नामांकन वापस लेने की तारीख निकलने के बावजूद दोनों दल मैदान में डटे उम्मीदवारों को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते, उसके बाद भी अगर उम्मीदवार मैदान में डटे रहे तो पार्टियां उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को तैयार है.
MP Nikay Chunav: प्रत्याशियों की पब्लिसिटी पर चुनाव आयोग का पहरा, खर्च में जुड़ेगा विज्ञापन व्यय