भोपाल। बीजेपी के नगर निगम महापौर पद के उम्मीदवारों की सूची आज रात तक जारी हो जाएगी, नगर निगम उम्मीदवारों के नामों को लेकर दावेदारी कर रहे नेताओं के नामों पर बैठक के बाद अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के मुताबिक सभी सूची आज जारी हो जाएंगी.(MP BJP mayor name list) वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Jyotiraditya Scindia met CM Shivraj) से अलग-अलग मुलाकात की. इस मुलाकात को महापौर के प्रत्याशियों के नामों को लेकर अहम मानी जा रही है. (MP Local Body Elections)
महापौर के लिए पैनल तैयार जल्द लगेगी अंतिम मुहर:बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के साथ बैठक की, अब महापौर पद के उम्मीदवारों की फाइनल सूची आज रात तक जारी हो जाएगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के मुताबिक "एक-एक सीट पर उम्मीदवारों को लेकर मंथन चल रहा है और आज रात तक सूची जारी कर दी जाएगी." हालांकि उम्मीदवारों की सूची अब तक जारी न होने की वजह से दावेदार पार्टी कार्यालय में अभी भी सक्रिय हैं और कई बड़े नेता अपनी दावेदारी के लिए बीजेपी कार्यालय पहुंच रहे हैं.