मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Local Body Election 2022: टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में नाराजगी, कार्यकर्ता बोले- प्रदर्शन में पुलिस के डंडे खाएं हम और टिकट मिले उनको - Congress Local Body Election Ticket distribution

एमपी निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में नाराजगी साफ देखी जा रही है, इसी कड़ी में आज कार्यकर्ताओं ने भोपाल में पीसीसी कार्यालय के सामने धरना दिया और पार्टी को 22 तारीख तक विचार करने की चेतावनी दी है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारी मांगे पूरी नहीं हुईं तो युवा कांग्रेस चुनाव का बहिष्कार करेगी. (MP Local Body Election 2022)

MP Local Body Election 2022
टिकट वितरण को लेकर एमपी कांग्रेस में नाराजगी

By

Published : Jun 19, 2022, 5:50 PM IST

भोपाल। निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में नाराजगी अब सड़कों पर आ गई है, युवा कांग्रेस की भोपाल इकाई ने टिकट न मिलने से नाराज होकर चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है. युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने निकाय चुनाव के टिकट वितरण में तवज्जो ना मिलने के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना देकर अपना विरोध जताया, युवा कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि "सड़क पर धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस के डंडे खाने और केस लगवाने के लिए हम हैं और टिकट उनको दिया जा रहा है, जो कभी घर से ही नहीं निकले." (MP Local Body Election 2022)

टिकट वितरण को लेकर एमपी कांग्रेस में नाराजगी

पीसीसी के सामने दिया धरना: युवा कांग्रेस के भोपाल के अध्यक्ष नरेंद्र यादव के नेतृत्व में युवक कांग्रेस के तमाम पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि "सबसे निचले स्तर के चुनाव में भी युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों की दावेदारी को नजरअंदाज किया गया. पूरे भोपाल में एक भी टिकट युवा कांग्रेस के पदाधिकारी को नहीं दिया गया, जबकि हमने जो नाम दिए थे उसके साथ दावा किया था कि संबंधित कैंडिडेट को हम अपने बूते पर जिता कर लाएंगे." इसी के साथ उन्होंने आरोप लगाया कि "पार्टी द्वारा युवा कांग्रेस की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है, जबकि राजधानी में होने वाले तमाम धरना प्रदर्शनों से लेकर विरोध प्रदर्शन तक में हमेशा युवा कांग्रेस ही आगे रहती है. ऐसे प्रदर्शनों में पुलिस के डंडे खाने और पुलिस केस दर्ज करवाने में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता आगे रहे और टिकट ऐसे लोगों को दे दिया गया जो हमेशा घर ही बैठे रहते हैं."

MP Mayor Elections: एमपी में महापौर के लिए 151 और पार्षद के लिए 28 हजार उम्मीदवार मैदान में

22 तारीख तक विचार करें पार्टी:कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रदेश इकाई को 22 जून तक उनकी मांगों पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जाता तो आगामी नगरीय निकाय चुनाव में युवा कांग्रेस का एक भी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार कार्य में नहीं उतरेगा, पूरे निकाय चुनाव का युवा कांग्रेस बहिष्कार करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details