मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP local bodies elections: निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 11 नगर निगम और 133 निकायों के लिए हुई वोटिंग

MP local bodies elections 2022 Live Update
नगरीय निकाय चुनाव 2022

By

Published : Jul 6, 2022, 7:06 AM IST

Updated : Jul 6, 2022, 6:16 PM IST

17:03 July 06

जानिए निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म होने के बाद की स्थिति

निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान खत्म हो गया है. शाम 4 बजे औसत 61 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. कई जगह बारिश की वजह से मतदान की रफ्तार सुस्त रही. कई पोलिंग बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओं, उम्मीदवारों और उनके समर्थकों के बीच हाथापाई की भी कुछ घटनाएं सामने आई हैं.

17:01 July 06

निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म, 11 निगर निगम और 133 निकायों के लिए हुई वोटिंग

16:11 July 06

दोपहर 3 बजे तक 57 फीसदी मतदान

नगर सरकार के लिए पहले चरण का मतदान जारी है. दोपहर तीन बजे तक औसत 57 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है. खंडवा 45, छिंदवाड़ा 61,अमरवाडा में 63 फीसदी,आगर मालवा में-80 सतना में 58 फीसदी, टीकमगढ़- खरगापुर 67 फीसदी के करीब मतदान दर्ज किया गया है.

14:02 July 06

पूरे प्रदेश में 1 बजे तक 45.91 प्रतिशत मतदान

  • MP local bodies elections: पहले चरण के लिए मतदान जारी, पूरे प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 45.91 प्रतिशत मतदान

12:45 July 06

दमोह में 90 साल की वृद्धा की EVM का बटन दबाने से पहले निकली जान

  • दमोह: नगर की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों में उमड़ी भीड़
  • दूल्हा और 107 वर्षीय वृद्धा ने किया मतदान
  • 90 साल की वृद्धा की बटन दबाने से पहले निकली जान

11:56 July 06

पूरे प्रदेश में 11 बजे तक 30.26 प्रतिशत मतदान

  • MP local bodies elections: पहले चरण के लिए मतदान जारी, पूरे प्रदेश में 11 बजे तक 30.26 प्रतिशत मतदान

11:29 July 06

उज्जैन में मंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने किया मतदान

उज्जैन में मंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा और कांग्रेस महापौर प्रत्याशी ने किया मतदान
  • मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण में उज्जैन नगर पालिक निगम और बड़नगर नगर पालिका परिषद के लिए आज बुधवार को मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से वोटर्स मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे हैं. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. उसी मतदान केंद्र पर एक दिव्यांग पहुंचे, जिनको मंत्री डॉ. यादव ने सहारा देकर मतदान केंद्र तक पहुंचाया. बीजेपी के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल भी परिवार सहित मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला. कांग्रेस महापौर प्रत्याशी महेश परमार भी कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मत का उपयोग किया.

11:25 July 06

मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई

  • भोपाल: मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई
  • पीसी शर्मा ने कहा मतदाता सूची में या तो नाम काटे गए या फिर एक ही परिवार के लोगों के अलग-अलग बूथ पर नाम जोड़ दिए गए जिससे लोगों को अपने बूथ तक पहुंचने में भारी परेशानी आ रही है
  • पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा उच्च वर्ग नहीं दिखाता मतदान में रुचि
  • सिर्फ गरीब और मध्यम वर्ग ही बढ़चढ़ कर ले रहा है मतदान में हिस्सा

10:36 July 06

ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प

ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प
  • ग्वालियर में कांग्रेस और बीजेपी समर्थकों में झड़प, कांग्रेस विधायक ने प्रशासन पर लगाया मतदान प्रभावित करने का आरोप. शहर के जीवाजीराव स्कूल मतदान केंद्र पर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक में विवाद का मामला सामने आया है. मतदाताओं को लेकर बीजेपी और कांग्रेस समर्थक आपस में विवाद करने लगे, हालांकि सूचना मिलने पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. फिलहाल दोनों ही दलों के समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया और उसके बाद ही हिदायद देकर उन्हें मौके पर ही छोड़ दिया.

10:03 July 06

भोपाल से कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी विभा पटेल ने डाला वोट

भोपाल से कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार विभा पटेल ने किया मतदान
  • भोपाल से कांग्रेस की महापौर उम्मीदवार विभा पटेल ने किया मतदान

09:50 July 06

भोपाल से भाजपा महापौर प्रत्याशी ने डाला अपना वोट

भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय ने भी किया मतदान
  • भाजपा महापौर प्रत्याशी मालती राय ने भी किया मतदान

09:44 July 06

भोपाल में धीमी वोटिंग से बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कनें

  • मध्यप्रदेश में सुबह 9:00 बजे तक 14 फ़ीसदी मतदान
  • राजधानी भोपाल में धीमी वोटिंग से बढ़ी उम्मीदवारों की धड़कनें
  • मौसम साफ होने के बाद भी धीमी चल रही वोटिंग,वोटिंग के लिए नहीं निकल रहे बड़ी संख्या में लोग

09:36 July 06

बीजेपी महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ मतदान किया
  • सतना नगर पालिका निगम में त्रिकोणीय मुकाबले के बीच आज बीजेपी महापौर प्रत्याशी योगेश ताम्रकार ने अपनी पत्नी और परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे, इस दौरान ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने अपनी जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि, "मैं चाहता हूं कि सतना का तेजी से विकास हो."

09:18 July 06

सतना में सुबह 9 बजे तक 12.7 फीसदी हुआ मतदान

  • सतना: नगरीय निकाय चुनाव में 9 बजे तक 12.7 फीसदी हुआ मतदान

09:12 July 06

ग्वालियर में आप महापौर प्रत्याशी ने डाला पहला वोट, कहा-लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी भागीदार बनें

ग्वालियर में आप महापौर प्रत्याशी ने डाला पहला वोट
  • ग्वालियर में आप महापौर प्रत्याशी ने डाला पहला वोट, कहा-लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी भागीदार बनें. ईटीवी भारत ने मतदान केंद्र का किया दौरा...

08:31 July 06

भोपाल में नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी, हबीबिया स्कूल में ईवीएम खराब

  • भोपाल में नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान जारी
  • हबीबिया स्कूल में ईवीएम खराब
  • पोलिंग बूथ नंबर 151/983 पर ईवीएम खराब
  • बटन दबाने पर भी नहीं डल रहा वोट
  • रिजर्व ईवीएम से बदली गई मशीन
  • आधा घंटे देरी से शुरू हुआ मतदान

06:35 July 06

आज 11 नगर पालिका निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद के लिए मतदान संपन्न

भोपाल: मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 49 जिलों के 133 नगरीय निकायों में मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा. मतगणना 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से होगी. पहले चरण के मतदान के लिए कुल 13 हजार 148 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बताया कि- " पहले चरण में 11 नगर पालिका निगम, 36 नगर पालिका परिषद और 86 नगर परिषद में मदान होगा". पहले चरण में भोपाल नगर निगम के अलावा, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाडा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना में मतदान हो रहा है. 11 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 101 उम्मीदवार मैदान में हैं.

ईवीएम से हो रहा है मतदान: निकाय चुनाव ईवीएम से कराया जा रहा है. ईवीएम में महापौर के लिए सफेद, नगर निगम पार्षद के लिए गुलाबी, नगर पालिका पार्षद के लिए गुलाबी और नगर परिषद पार्षद के लिए नीला रंग का मतपत्र लगाया गया है. मतदाता को आयोग द्वारा निर्धारित 20 पहचान पत्रों में से कोई एक पहचान पत्र मतदान के लिए साथ में लाना होगा.

कुल कितने मतदाता :

  • कुल मतदाता- 1 करोड़ 53 लाख 23 हजार 738
  • पुरुष मतदता- 78 लाख 68 हजार 406
  • महिला मतदाता - 74 लाख 54 हजार 236

आज दांव पर इनकी साख: पहले चरण में भाजपा के कैलाश विजयवर्गीय, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित भोपाल में शिवराज सिंह की साख दांव पर लगी है. वहीं, कांग्रेस के लिए छिंदवाड़ा में कमलनाथ को अपना घर बचाना है और जबलपुर सहित ग्वालियर-चंबल में खोई हुई जमीन को वापस पाना है.

Last Updated : Jul 6, 2022, 6:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details