मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP local Elections: हिंदुत्व से इतर भाजपा ने मुस्लिम प्रत्याशियों को भी दिए टिकट, लेकिन इंदौर में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हिन्दू चेहरों पर लगाया दांव - बीजेपी ने मुस्लिम प्रत्याशियों को भी दिए टिकट

हिंदुत्व का एजेंडा लेकर चल रही बीजेपी ने इस बार मुस्लिम कैंडीडेट्स को नगरीय निकाय चुनाव में मौका दिया है. हालांकि, इंदौर में बीजेपी ने मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में हिंदू चेहरे ही उतारे हैं. बीजेपी ने नगरीय निकाय में 4%, तो कांग्रेस ने 16% मुसलमानों को बनाया प्रत्याशी बनाया है. (MP Local bodies Elections 2022) (BJP Hindutva Agenda Kept Aside)

MP Local bodies Elections 2022
हिंदुत्व की राह पर चलने वाली भाजपा ने मुस्लिम प्रत्याशियों को भी दिए टिकट

By

Published : Jun 29, 2022, 10:29 AM IST

भोपाल। हिंदुत्व का एजेंडा लेकर चल रही भाजपा ने मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में इस बार मुस्लिम चेहरों को पार्षद प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश में 16 नगर निगम में 884 पार्षद पद हैं, जिनमें से बीजेपी ने 58 टिकट मुसलमानों को दिया, तो वहीं कांग्रेस ने 122 मुस्लिमों को पार्षद प्रत्याशी बनाया है.

बीजेपी ने 4% और कांग्रेस ने 16% मुसलमानों को बनाया प्रत्याशी:भोपाल के 85 वार्ड में से 30 वार्ड ऐसे हैं जहां अल्पसंख्यकों का दबदबा है यहां से मुस्लिम वोट ही प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करते हैं, बीजेपी ने नगर निगम चुनाव में 4% तो कांग्रेस ने 16% मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिया है. बीजेपी ने 5 वार्डों से अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को मैदान में उतारा तो कांग्रेस ने 19 प्रत्याशी को टिकट दिया है.

हिंदुत्व की राह पर चलने वाली भाजपा ने मुस्लिम प्रत्याशियों को भी दिए टिकट

दूसरी पार्टियां भी पीछे नहीं :मुस्लिम वोटर्स पर पैठ बनाने के लिए ओवैसी ने भी मुस्लिम बाहुल्य इलाके में अपने प्रत्याशी उतारे हैं, तो वही आम आदमी पार्टी, सपा और बसपा ने भी मुस्लिम प्रत्याशियों को टिकट दिए हैं. आप ने 18 अल्पसंख्यकों को टिकट दिया है, बसपा ने 10 % , सपा ने 8% अल्पसंख्यकों को मैदान में आजमाया है.

Shivraj Road Show in Burhanpur: CM का 12 किमी का रोड शो, निकाय चुनाव के लिए जनता से मांगे वोट मांगने तूफानी दौरे पर शिवराज

इंदौर में मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में नहीं उतारे मुस्लिम प्रत्याशी :इंदौर के 85 वार्डों में से मुस्लिम बाहुल्य वार्डों में मुस्लिम चेहरों को बीजेपी ने नहीं उतारा. नगर निगम सीमा में 9 वर्ड ऐसे हैं जिनमें मुस्लिम मतदाताओं की संख्या अधिक है. पार्टी सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़े सभी बड़े मुस्लिम नेताओं को चुनाव मैदान में उतरने के लिए कहा था, लेकिन कहा जा रहा है कि सभी मुस्लिम बड़े चेहरों ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया इसी से नाराज होकर बीजेपी हाईकमान ने सभी मुस्लिम वार्डों में हिंदू चेहरे उतारे हैं.(BJP Hindutva Agenda Kept Aside)(MP Local bodies Elections 2022 )( MP local Elections)(Muslims candidates being given Ticket by BJP)

ABOUT THE AUTHOR

...view details