मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Urban Body Elections 2022 Results: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का सिंधिया, तोमर, शिवराज पर बड़ा आरोप, हार का जश्न कैसा?

MP local bodies Election Counting Second Phase live update
एमपी नगरीय निकाय चुनाव 2022 परिणाम

By

Published : Jul 20, 2022, 6:42 AM IST

Updated : Jul 20, 2022, 6:29 PM IST

18:26 July 20

ग्वालियर चंबल में BJP के सबसे बड़े नेता है और वहीं सबसे बड़ी हार हुई- कमलनाथ

  • नगर निकाय चुनाव के नतीजों के बाद हमलावर अंदाज में कमलनाथ BJP पर किए तीखे व्यंग्य, लगाए बड़े आरोप
  • ग्वालियर चंबल में BJP के सबसे बड़े नेता है और वहीं सबसे बड़ी हार हुई- कमलनाथ
  • 2003 में 3 और 2015 में नगर निगम में कांग्रेस की कोई भी सीट नहीं थी, चुनाव में पुलिस प्रशासन और पैसा का दुरुपयोग जमकर किया गया - कमलनाथ
  • पंचायत से लेकर नगरीय निकाय चुनाव में पैसे और प्रशासन का दुरुपयोग किया गया. लेकिन इसके बाद भी इससे लोगों के दिल दिमाग को नहीं खरीद सकते.
  • 2 महापौर पद सिर्फ 500 के आसपास वोटों से बीजेपी जीती. बच्चा किसी को होता है मिठाई यह बांटते हैं यह बीजेपी की परंपरा रही है. बीजेपी प्रचार न करने तक के लिए धमकाती रही. कांग्रेस का बेहतर परफॉर्मेंस रहा है. किसी एक जिले में कम परफॉर्मेंस हो सकती है लेकिन प्रदेश स्तर पर देखें तो हमारा बेहतरीन प्रदर्शन रहा.

16:02 July 20

नगर परिषद चुनाव में BJP को 100 सीटों पर बढ़त, 69 सीटों में कांग्रेस और आप आगे. BJP-कांग्रेस में मुकाबला लेकिन बीजेपी आगे निकली, कांग्रेस के गढ़ में बीजेपी प्रत्याशियों ने झंडे गाड़े. CM शिवराज ने ट्वीट करते कहा जनता सर्वोपरी.

15:52 July 20

BJP को कई नगर पालिकाओं में मिली हार, निर्दलियों ने किया कमाल!

मध्यप्रदेश में दूसरे दौर की मतगणना में बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा है. आज हुई 40 नगर पालिकाओं की मगणना में BJP महज 21 नगर पालिकाओं तक सिमट कर रह गई है. कांग्रेस को 12 नगर पालिकाओं पर आगे है. जबकी 7 सीटों पर निर्दलिय आगे हैं.

13:59 July 20

रतलम, देवास में खिला कमल

  • देवास में भाजपा ने मारी बाजी
  • रतलाम में भाजपा ने जीती मेयर सीट
  • रतलाम में भाजपा के प्रह्लाद पटेल जीते
  • रीवा में बना कांग्रेस का मेयर
  • रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा जीते

13:08 July 20

रतलाम में भगवा, तो रीवा में हाथ को मिला साथ

घोड़ाडोंगरी में BJP हुई बेहाल, जनता ने कांग्रेस को दिया बहुमत
  • रीवा में बना कांग्रेस का मेयर
  • रीवा में कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा जीते
  • रतलाम में भाजपा ने जीती मेयर सीट
  • रतलाम में भाजपा के प्रह्लाद पटेल जीते

12:21 July 20

दंगों वाले खरगोन में ओवैसी के 3 पार्षद, दिग्विजय के गढ़ में 'आप' की एंट्री

  • मध्यप्रदेश में दूसरे चरण के निकाय चुनाव में 40 नगर पालिकाओं के रुझान सामने आये हैं. दंगों वाले खरगोन में भाजपा जीत रही है. यहां 19 वार्डों में भाजपा उम्मीदवार जीत चुके हैं. कांग्रेस को यहां सिर्फ 4 वार्डों में जीत मिली है. 7 वार्डों में निर्दलीय को जीत मिली है. ओवैसी की AIMIM को यहां 3 सीटें मिली है.
  • कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा की चौरई नगर पालिका में 9 पर भाजपा जीत चुकी है. यहां कांग्रेस 6 सीटों पर सिमटकर रह गई है. उधर, दिग्गी के गढ़ शिवपुरी के कोलारस में आम आदमी पार्टी को एक और सीट मिली है.

11:40 July 20

मुरैना : वार्ड नंबर 13 से आप के रमेश उपाध्याय जीते

  • मुरैना : वार्ड नंबर 13 से आप के रमेश उपाध्याय जीते

11:22 July 20

रीवा: महापौर पद के लिए तीसरे राउंड की मतगणना संपन्न, कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 5,383 मतों से आगे

  • रीवा: महापौर पद के लिए तीसरे राउंड की मतगणना संपन्न
  • कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा को मिले 23,577 मत
  • बीजेपी के प्रबोध व्यास को मिले 18,194 मत
  • कांग्रेस प्रत्याशी अजय मिश्रा 5,383 मतों से आगे

10:38 July 20

मुरैना - नगर निगम के पहले राउंड में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी आगे

  • मुरैना - नगर निगम के पहले राउंड में महापौर के कांग्रेस प्रत्याशी आगे
  • भाजपा पीछे, वहीं शहर के प्रतिष्ठित वार्ड 23 में भी कांग्रेस आगे

10:04 July 20

रीवा: सेमरिया नगर परिषद में भाजपा आगे

  • रीवा: सेमरिया नगर परिषद
  • कुल वार्ड – 15
  • कांग्रेस – 3 पर जीती
  • बीजेपी – 9 पर जीती
  • अन्य – 3 पर जीते

09:59 July 20

जबलपुर की चारों नगर पालिका परिषद में भाजपा का कब्जा

मतगणना स्थल, शहडोल
  • जबलपुर की चारों नगर पालिका परिषद में भाजपा का कब्जा

09:52 July 20

छिंदवाड़ा: चौरई नगर पालिका में BJP का कब्जा, 15 में से 9 वार्डों को भाजपा ने जीता

  • छिंदवाड़ा: चौरई नगर पालिका में BJP का कब्जा, 15 में से 9 वार्डों के भाजपा ने जीत दर्ज की

09:35 July 20

भिंड :अकोड़ा नगर परिषद के वार्ड 1 के आए नतीजे, निर्दलीय प्रत्याशी ने मारी बाजी

  • भिंड : निकाय चुनाव मतगणना का दूसरा चरण
  • अकोड़ा नगर परिषद के वार्ड 1 के आए नतीजे
  • बीजेपी-कांग्रेस को पछाड़ निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन फौजी जीते
  • भिंड सहित कुल 8 निकायों की चल रही मतगणना, अन्य जगहों से रुझान आना बाकी

09:26 July 20

रीवा : नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना प्रक्रिया हुई शुरू

  • रीवा : नगरीय निकाय के दूसरे चरण की मतगणना प्रक्रिया हुई शुरू
  • सबसे पहले डाक मतपत्रों की हो रही है गिनती
  • 5 राउंड में संपन्न होगा मतगणना का कार्य
  • 45 वार्ड पार्षद पद के दोपहर तक आ सकते हैं नतीजे
  • देर शाम तक मेयर पद के नतीजे आने की संभावना
  • पॉलिटेक्निक कालेज में कराई जा रही है मतगणना
  • सुरक्षा व्यवस्था के लिए गए कड़े इंतजाम
  • 3 लेयर पर तैनात हैं सुरक्षा कर्मी
  • मतगणना स्थल पर लगाई गई है धारा 144.

08:59 July 20

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतगणना शुरू

घोड़ाडोंगरी में BJP हुई बेहाल, जनता ने कांग्रेस को दिया बहुमत
  • मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतगणना शुरू
  • थोड़ी देर में आने लगेंगे रुझान

06:25 July 20

दूसरे चरण की मतगणना में 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल

5 नगर निगमों में कौन बनेगा मेयर

भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के दूसरे और अंतिम चरण में हुए मतदान की मतगणना आज हो रही है. मतदान ईवीएम के जरिए 13 जुलाई को हुआ था. मतगणना 43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में सुबह 9 बजे से होगी और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे. दूसरे चरण की मतगणना में 5 नगरपालिक निगम, 40 नगरपालिका परिषद और 169 नगर परिषद शामिल हैं.

पांच नगर निगमों में महापौर के 5 पद, 44 उम्मीदवार:पांच नगर निगम में महापौर के पांच पदों के लिए कुल 44 उम्मीदवारों की किस्मत का आज फैसला होगा. इस चरण में भी मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है. दूसरे चरण में सभी निकायों में पार्षदों के 3,657 पद हैं. इनमें से 79 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गए हैं. लिहाजा ऐसे में बाकी बचे 3,578 पार्षद पद के लिए मतदान हुआ था. इन पदों के लिए 15 हजार 312 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है. दूसरे चरण में नगर पालिक निगम में कटनी, रतलाम, देवास, रीवा और मुरैना शामिल हैं.

पहले चरण में भाजपा का था दबदबा, दूसरे चरण में 72 प्रतिशत मतदान :नगरीय निकाय के दूसरे चरण में 214 नगरीय निकायों में 72 प्रतिशत मतदान हुआ था. इनमें 70.1 प्रतिशत महिला, 73.9 प्रतिशत पुरुष और 44.3 प्रतिशत अन्य मतदाताओं ने मतदान किया. पहले चरण में 11 नगर निगम में चुनाव हुए, जिनमें से सात पर भाजपा और तीन पर कांग्रेस व एक पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने महापौर पद पर जीत दर्ज की थी.

इन दिग्गजों के क्षेत्र में हुआ था मतदान, दांव पर साख :केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, शिवराज सिंह चौहान, अरविंद भदौरिया, केपी सिंह, यशोधरा राजे सिंधिया, लक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र सिंह ठाकुर, गोविंद सिंह राजपूत, राजेंद्र शुक्ल,बृजेंद्र प्रताप सिंह, गौरीशंकर बिसेन, डॉ. प्रभुराम चौधरी, रामपाल सिंह, सुरेंद्र पटवा, विपिन वानखेड़े, इंदर सिंह परमार,ओपी सखलेचा, मेवाराम जाटव.

Last Updated : Jul 20, 2022, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details