भोपाल।मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए. मंत्री विश्वास सांरग ने कांग्रेस नेताओं को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि, कांग्रेस नेता सामने आकर शपथ के साथ बोलें कि वो शराब से दूर हैं. क्या कांग्रेसी नेता शपथ के साथ बोलने को तैयार हैं कि, हम लोग नशे के विरोधी हैं. कांग्रेस ढकोसला बाजी करती है. कांग्रेस के नेताओं ने 15 महीनों में शराब घर-घर पहुंचाई है.
शराबबंदी को लेकर घमासान: नशा मुक्ति को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल ही लाल परेड से कहा था कि, मध्यप्रदेश में इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. हुक्का लाउंज पर बैन लगाया जाएगा, जिसके बाद से शराबबंदी और इसको लेकर घमासान छिड़ गया है. एक ओर कांग्रेस मध्य प्रदेश में सरकार आने पर पूर्ण रूप से शराब बंदी करने की बात कह रही है. कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इस मामले में कहा है कि, अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो नशा और शराब मुक्त प्रदेश बनाया जाएगा.