मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विधानसभा की कार्रवाई शुरु, वित्तमंत्री पेश करेंगे अनुपूरक बजट - वित्तमंत्री तरुण भनोत

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. वित्तमंत्री तरुण भनोत 23 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पेश करेंगे. यह प्रदेश में अब तक सबसे बड़ा अनुपूरक बजट बताया जा रहा है. इसके अलावा आज सदन में किसानों के मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे के आसार हैं.

vidhansabha
विधानसभा

By

Published : Dec 18, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Dec 18, 2019, 11:26 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. वित्तमंत्री तरुण भनोत आज सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे. जबकि यूरिया के मुद्दे पर बीजेपी के विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे हैं. ऐसे में सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार होने के आसार हैं.

वित्तमंत्री तरुण भनोत आज 23 हजार रुपए का अनुपूरक बचट पेश करेंगे. यह अब तक सबसे बड़ा अनुपूरक बजट बताया जा रहा है. इसके अलावा कमलनाथ सरकार आज सदन में राइट टू वाटर बिल और राइट टू हेल्थ बिल भी पेश कर सकती है. जबकि बीजेपी के विधायकों ने सबसे ज्यादा सवाल किसानों के मुद्दे पर लगाए हैं. यानि किसानों के मुद्दे पर आज सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल सकती है.

बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को सदन में अनिवार्य रुप से उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए हैं. कांग्रेस किसानों के मुद्दे पर जवाब देने के लिए तैयार नजर आ रही है. तो बीजेपी इस मुद्दे को भुनाने की पूरी कोशिश में जुटी है.

इसके अलावा माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों और पुलिस के बीच हुए विवाद का मामला भी सदन में उठ सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव इस मामले में पहले छात्रों का समर्थन करके सरकार पर पहले ही निशाना साध चुके हैं. ऐसे में यह मुद्दा सदन में भी गर्मा सकता है. यानि की विधानसभा का दूसरा दिन ही हंगामेदार रहने आसार है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details