भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई शुरु हो चुकी है. वित्तमंत्री तरुण भनोत आज सदन में अनुपूरक बजट पेश करेंगे. जबकि यूरिया के मुद्दे पर बीजेपी के विधायक पैदल मार्च करते हुए विधानसभा तक पहुंचे हैं. ऐसे में सत्र का दूसरा दिन हंगामेदार होने के आसार हैं.
वित्तमंत्री तरुण भनोत आज 23 हजार रुपए का अनुपूरक बचट पेश करेंगे. यह अब तक सबसे बड़ा अनुपूरक बजट बताया जा रहा है. इसके अलावा कमलनाथ सरकार आज सदन में राइट टू वाटर बिल और राइट टू हेल्थ बिल भी पेश कर सकती है. जबकि बीजेपी के विधायकों ने सबसे ज्यादा सवाल किसानों के मुद्दे पर लगाए हैं. यानि किसानों के मुद्दे पर आज सदन में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल सकती है.