भोपाल। सोमवार से शुरू हुआमध्य प्रदेश विधानसभा के चार दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. कांग्रेस ने भाजपा की प्रदेश सरकार को आदिवासी विरोधी होने का आरोप लगाते हुए विधानसभा में खूब शोर-शराबा किया. इसके बाद आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने की मांग को लेकर को लेकर कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया. इसके बाद स्पीकर ने विधानसभा की कार्यवाही को मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दिया. इस दौरान खास बात यह रही कि सदन में जिन शब्दों का इस्तेमाल नहीं होना था, उसी शब्द का खूब इस्तेमाल हुआ.
कांग्रेस का हंगामा, विधानसभा मंगलवार तक स्थिगित
12 अगस्त तक चलने वाले 4 दिन के मानसून सत्र की शुरुआत में मिल्खा सिंह सहित कई दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई. इसी दौरान कांग्रेस विधायकों ने हंगामा शुरु कर दिया. जिसे देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष कमल नाथ पर स्तरहीन राजनीति करने का आरोप लगाया जो जवाब में कमलनाथ ने सरकार को आदिवासी विरोधी ठहरा दिया. कांग्रेस की मांग आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने की थी, जबकि सरकार ने एक्छिक अवकाश घोषित किया है. आदिवासी दिवस पर अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों का प्रतिनिधि मंडल रविवार को राज्यपाल से भी मिला था.
मंगलवार को भी हंगामे के आसार
सत्र में मंगलवार को भी हंगामा होने के आसार हैं. माना जा रहा है कि सदन में बाढ़ को लेकर हंगामा और तीखी नोंकझोंक की संभावना है, क्योंकि कांग्रेस लगातार सरकार पर बाढ़ पीड़ितों के लिए बेहतर इंतजाम न किए जाने के मामले में सरकार पर फेल होने के आरोप लगा रही है. दूसरी तरफ सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद का दावा कर रही है. इसलिए यह माना जा रहा है कि बाढ़ के मुद्दे पर दोनों दल एक दूसरे को घेरने से नहीं चूकेंगे. इसके अलावा कांग्रेस ने शराब,कोरोना, ऑक्सीजन, हेल्थ और शिक्षा के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की योजना बनाई है.