भोपाल। समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुलायम सिंह यादव बीते कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली.
मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा है, मुलायम सिंह यादव जमीन से जुड़े हुए नेता थे. जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्री के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह के साथ कई बार विभिन्न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ. उनके दुखद निधन पर शोकाकुल परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं.
सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा के रूप में याद किये जाएंगे:कांग्रेस की राज्य इकाई के अध्यक्ष कमल नाथ ने अपने शोक संदेश में कहा है, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं देश के पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उन्हें हमेशा सामाजिक न्याय के बड़े योद्धा के रूप में याद किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन, मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई के लिए निकले अखिलेश यादव
विष्णु दत्त शर्मा ने जताय शोक:भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, देश के पूर्व रक्षामंत्री, उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में विश्रांति दें व शोकाकुल परिजनों को इस कठिन घड़ी में संबल प्रदान करें. (Mulayam Singh Yadav passed away)(MP leaders paid tribute to mulayam Singh yadav)
प्रहलाद पटेल ने मुलायम सिंह यादव से जुड़ी यादों को साझा किया: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव से जुड़ी यादों को साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने कहा कि वह भी समाजवादी आंदोलन से जुड़े रहे हैं और उस दौरान मुलायम सिंह यादव से उनकी नजदीकी संबंध भी रहे हैं. पटेल ने कहा कि उनकी तीन बातें हमेशा मुझे प्रोत्साहित करती हैं, एक तो वह भारतीय वेशभूषा में हमेशा रहा करते थे. दूसरा इंग्लिश से एमए होने के बाद भी स्वयं हिंदी पसंद करते थे और अक्सर कहा करते थे कि हिंदी हमारी राजभाषा है इसे बढ़ावा देना चाहिए.