भोपाल। प्रदेश की इकलौती सरकारी टेक्नीकल यूनिवर्सिटी राजीव गांधी प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में 170 करोड़ की गड़बड़ी का मामला सामने आया है. कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव के एक सवाल के जवाब में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने आरजीपीवी के तत्कालीन रजिस्ट्रार सुरेश सिंह कुशवाहा के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है. इसके साथ ही, विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक उमाकांत शर्मा ने अपने सवाल को बदले जाने पर आपत्ति जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि, सिरौंज में सड़क निर्माण में गड़बड़ी में शामिल अधिकारियों को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कहने पर बचाया जा रहा है.
आरजीपीवी में हुई 170 करोड़ की गड़बड़ी
कांग्रेस विधायक मेवाराम जाटव ने प्रश्नकाल के दौरान आरजीपीवी में 170 करोड़ के अनियमित भुगतान का सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि, विश्वविद्यालय में नियमों को (RGPV university illegal payment of rs 170 crore) दरकिनार करते हुए 170 करोड़ रुपए का अनियमित भुगतान कर दिया गया. यहां औने-पौने दामों में खरीदारी हुई. मामले को लेकर राकेश खरे और डाॅ. एसके जैन की दो सदस्यीय जांच समिति ने रिपोर्ट नवंबर 2021 में संचालनालय को सौंपी दी, लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई. इसके जवाब में विभागीय मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने जवाब में कहा कि, तत्कालीन रजिस्ट्रार सुरेश सिंह कुशवाहा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय को कहा गया है. साथ ही, अगले 3 माह में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.(question hour of assembly in mp)