मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

MP Top Ten 3PM एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें - MP Big News

एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर.

MP Top Ten 3PM
मध्य प्रदेश हिंदी न्यूज

By

Published : Sep 8, 2022, 3:12 PM IST

Gandhi Sagar Dam गांधी सागर डैम की सुरक्षा व्यवस्था खतरे में, प्रशासनिक अमले में हड़कंप, बांध के इर्द-गिर्द बसे लोगों का सर्वे शुरू

मंदसौर जिले में चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध को लेकर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गांधी सागर बांध कमजोर हो गया है. करीब 67 वर्ग किलोमीटर एरिया में पानी भर गया है. झील की सुरक्षा में जरा भी चूक होती है तो डाउन स्ट्रीम के राजस्थान और मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तबाही मच सकती है. इधर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर गौतम सिंह ने डैम के इर्द-गिर्द की जमीन को तत्काल अतिक्रमण से मुक्त करने के आदेश दिए हैं.

Praduman Singh on rahul भारत जोड़ो यात्रा पर ऊर्जा मंत्री का तंज, राहुल को निकालनी चाहिए कांग्रेस जोड़ो यात्रा

कांग्रेस ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की है.जिस पर मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. मंत्री तोमर ने कहा कि राहुल गांधी को पहले कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.

Sehore विकास से कोसों दूर है MP का यह गांव, जान जोखिम में डालकर नदी पार रहे स्कूली बच्चे, पुल को तरस रहे ग्रामीण

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के गांव में ग्रामीण छोटे-छोटे स्कूली बच्चों को अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार करा रहे हैं. पुल नहीं होने के कारण छापरी कला गांव के लोगों को नदी पार करना पड़ती है. पांचवी क्लास में पढ़ने वाली छात्रा रंजना ने बताया कि ''हमें यह नदी पार करने में काफी डर लगता है''. रंजना के अलावा दर्जनों ऐसे छात्र हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर गांव से स्कूल के लिए आना जाना करते हैं. छापरी कला गांव में इस समस्या से छात्र ही नहीं बल्कि कई किसानों को भी काफी समस्या उठानी पड़ती है.

Bhopal Rumors bomb flight भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह से हड़कंप

भोपाल में इंडिगो की उड़ान में बम की सूचना से राजाभोज एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया. सुरक्षा जांच में बम की सूचना अफवाह निकली, लेकिन इससे उड़ान आधा घंटे की देरी से रवाना हो सकी. विमान में बम होने की सूचना इंडिगो की एक महिला कर्मचारी ने दी. मामले की जांच की जा रही है.

NEET UG 2022 Result इंदौर की सोनिका ने किया MP में टॉप, पहले ही शुरू कर दी थी तैयारी

देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2022 का परिणाम बुधवार देर रात जारी हो गया है. इस परीक्षा में इंदौर की सोनिका अग्रवाल ने मध्यप्रदेश में टॉप किया है. सोनिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और टीचर्स को दिया है.

MP News संस्कृति और साहित्य संस्थाओं की फंड सूची पर बवाल, मंत्री उषा ठाकुर ने बनाई जांच कमेटी

मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति विभाग की कला संस्कृति साहित्य के क्षेत्र में काम कर रही संस्थाओं के लिए जारी हुई अनुदान सूची पर बवाल मचा हुआ है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. जिसका असर यह हुआ कि संस्कृति विभाग की मंत्री उषा ठाकुर ने मामले पर संज्ञान लिया है. मंत्री ने संस्थाओं का रिव्यू करने के लिए एक जांच कमेटी का गठन किया है.

MP News दिग्विजय सिंह की समर्थक ने दिल्ली में ज्योतिरादित्य सिंधिया से की मुलाकात

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की समर्थक व कांग्रेस नेता मोना सुस्तानी ने दिल्ली पहुंचकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस मुलाकात को लेकर जहां प्रदेश की राजनीति गर्मा गई है, वहीं मोना सुस्तानी ने मुलाकात को लेकर सफाई दी है.

Shivpuri Accident दो ट्रक की आमने सामने की भिड़ंत में 2 की हुई मौत, तीन घायल

शिवपुरी में दो ट्रकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई. घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. Shivpuri Accident

Singrauli Protest News सिंगरौली की खदानों से कोयले का ट्रांसपोर्ट ठप, 7 दिन से हड़ताल पर मोटर एसोसिएशन

सिंगरौली में मोटर एसोसिएशन की हड़ताल के चलते कोयले का ट्रांसपोर्ट बंद पड़ा है. किराया घटाए जाने के विरोध को लेकर मोटर एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट को ठप कर रखा है. इसका खामियाजा कोयले के व्यापार से जुड़े डियो होल्डर एवं ट्रांसपोर्टर्स को उठाना पड़ रहा है.

Jabalpur EOW Action बिशप पीसी सिंह के घर और दफ्तर पर EOW की रेड, लाखों की नकदी सहित विदेशी करेंसी बरामद

जबलपुर EOW की टीम ने द बोर्ड ऑफ एजुकेशन चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के चेयरमैन बिशप पीसी सिंह के आवास और दफ्तर पर अलसुबह रेड मारी. बिशप पीसी सिंह के खिलाफ छात्रों की फीस में गबन करने के आरोप लगे थे. जिसके बाद छापामार कार्रवाई की गई. EOW की टीम द्वारा सर्च कार्रवाई में बिशप की संपत्ति का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details