Ujjain Mahakaleshwar Temple: बाबा महाकाल का हुआ अद्भुत श्रृंगार, गणेश जी के रूप में दिये दर्शन
मंगलवार को उज्जैन में भगवान महाकाल की भस्मारती में भांग, अबीर और चन्दन से श्रंगार कर बाबा महाकाल को गणेश जी के रूप में तैयार किया. बाबा के मस्तक पर त्रिमुण्ड धारण किया गया. श्रृंगार इतना अद्भुत था कि श्रद्धालु आनंदित हो गए. ड्राई फुट से श्रृंगार कर गुलाब के फूलों की माला, कुंदन जड़े आभूषण व कुंडल धारण कराए गए. जिसके बाद बाबा महाकाल ने गणेश जी के रूप में भक्तों को दर्शन दिए.
हिंदू पंचांग के अनुसार, धनतेरस (Dhanteras 2022) का त्योहार कार्तिक मास के त्रयोदशी को मनाया जाता है. त्रयोदशी तिथि के दिन भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत भी रखा जाता है. धनतेरस को धन त्रयोदशी के नाम से भी जानते हैं. इस दिन देवताओं के वैद्य धन्वंतरी की जयंती मनाई जाती है. धनतेरस के दिन सोना, चांदी व अन्य वस्तुओं की खरीदारी करना लाभकारी माना गया है. इस साल लोगों के बीच कंफ्यूजन है कि आखिर उदया तिथि में धनतेरस का त्योहार 22 या 23 अक्टूबर कब मनाया जाएगा. तो आप भी जानें आखिर धनतरेस की सही तारीख क्या है.
खरगोन में रामनवमी पर हुए सांप्रदायिक दंगे के बाद नुकसानी वसूली के चलते दावा अधिकरण ने आठवीं में पढ़ने वाले 12 साल के बालक को नोटिस थमा दिया है. नोटिस मिलने के बाद बालक तनाव में बीमार हो गया. इसे लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है. उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई पर कहा कि मुसलमानों से इतनी नफरत है कि अब वे बच्चों को भी नहीं बख्श रहे. बता दें कि सरकार ने दंगों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक ट्रिब्यूनल का गठन किया था.
हरदा जिले की कृषि उपज मंडी में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 सीपी भलावी को महिलाओं को लेकर सार्वजनिक रूप से अशोभनीय और अश्लील पोस्ट करना महंगा पड़ गया. मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव ने कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मंडी सचिव ने एक आदेश भी जारी किया है. जिसमें भलावी के इस कृत्य को कार्यालय का अनुशासन भंग करना बताया गया है. इसमें लिखा है कि, मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 क एवं मंडी उपविधि की कंडिका 59 का उल्लंघन है.इस मामले को लेकर सीपी भलावी के खिलाफ विभागीय जांच भी की जाएगी.
Chhatarpur: कब्र से निकाला गया पुजारी की मां का शव, मुक्तिधाम में हुआ अंतिम संस्कार
छतरपुर जिले से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक पुजारी ने अपने मां का शव मंदिर में दफना दिया. शव को दफनाने के बाद वह पूजा पाठ भी शुरू कर दिया. इस घटना के बाद से हिंदू संगठन ने आक्रोश जाहिर करते हुए जिला प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और कब्र से पुजारी के मां का शव बाहर निकालकर भैंसापुर के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि कर दी. (Dead body found in temple) (chhatarpur priest buried mother body in temple).