भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाल परेड ग्राउंड में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 लांच की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि, लाडली लक्ष्मी बच्चियों के कॉलेज में एडमिशन लेने पर दो किश्तों में सरकार 25 हजार रुपये देगी. वहीं, कॉलेजों की फीस भी सरकार भरेगी. लाड़लियों के लिए अच्छा काम करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज मेरा मुख्यमंत्री बनना सार्थक हो गया. (CM shivraj singh chauhan lanch ladli laxmi yojana 2.0)
अपनी मां को किया याद: सीएम ने कहा आज मदर्स डे है. मां को कभी मत भूलना क्योंकि, मां के कारण ही अस्तित्व है. सीएम ने कहा मुझे अपनी मां की याद आ रही है. वो किस्मत वाले होते हैं जिनकी मां होती है. मैंने अपनी मां को बचपन में ही खो दिया था. इस दौरान लाडली लक्ष्मी से अपील करते हुए सीएम ने कहा कि, अपनी मां और पिता की इज्जत और सम्मान करना. आज लाडली लक्ष्मी उत्सव है. मुख्यमंत्री ने कहा आज से प्रदेश में 42 लाख 14 हजार लाडली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं. मेरा मुख्यमंत्री बनना सफल हो गया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटियों खूब पढ़ना और कुछ करके इतिहास रचना. आज वह दिन आ गया कि मां बाप कहेंगे कि, बेटा हो तो ठीक है नहीं तो बेटियां ही हमारी लाडली है.
सीएम बोले मेरी जिंदगी सफल हो गई:राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने कहा कि, मेरी लाडली बेटियों के चेहरे पर मुस्कराहट आती है. तो मेरी जिंदगी सफल हो जाती है. सीएम ने लक्ष्मी उत्सव में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली लाड़ली लक्ष्मियों को पुरस्कृत भी किया. सीएम ने लाडली लक्ष्मी गीत, सफलता की कहानियों की किताब का विमोचन करते हुए कहा कि, प्रदेश में हर साल 2 से 12 मई तक प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी कार्यक्रम मनाया जाएगा.
सीएम की बड़ी बातें
- लाडलियों का होगा सम्मान.
- एक भी नहीं होगा बाल विवाह.
- स्कूल में लाड़कियों का शत प्रतिशत होगा प्रवेश.