भोपाल।मध्यप्रदेश में जनपद पंचायत अध्यक्ष को लेकर दोनों ही दल भाजपा और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. राज्य में जनपद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव की पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है, इस चरण में 170 जनपद में चुनाव हुए. बीजेपी इस बात को लेकर गदगद है कि उसने जनपद अध्यक्षों में 75% जीत हासिल की है, लेकिन उसकी चिंता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने बढ़ा दी थी. वहीं कांग्रेस बीजेपी के दावे को नकारते हुए कह रही है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की ये नौबत आ गयी कि उन्हें बागियों की भी गिनती करनी पड़ रही है. इस पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP State President VD Sharma) ने कांग्रेस पर झूठ बोलने के आरोप लगाए हैं. वहीं सीएम शिवराज सिंह ने भी जीत पर बधाई दी है.
सीएम शिवराज का दावा:सीएम शिवराज ने कहा कि, "त्रिस्तरीय पंचायती राज के चुनाव में जनपद स्तर पर यह भारतीय जनता पार्टी की अब तक की सबसे बड़ी जीत है, मैं सभी मतदाता भाई-बहनों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. चुने हुए जनपद अध्यक्षों एवं उपाध्यक्षों को शुभकामनाएं देता हूं, आप सभी को जनता के विश्वास की कसौटी पर खरा उतरना है." उन्होंने कहा कि," प्रदेश के नागरिकों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है. 313 में से 226 से ज्यादा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष भाजपा के जीते हैं, निर्दलीय जीत दर्ज करने वालों में भी भाजपा समर्थित हैं."
कांग्रेस की खुली पोल-शर्मा: भारतीय जनता पार्टी ने दावा किया कि 121 जनपद अध्यक्ष उसके समर्थित हैं. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा ''झूठ बोलना और छल कपट करना कांग्रेस का काम है. चुनाव के बाद कांग्रेस के तथाकथित नेताओं ने जो बयान दिए थे, बड़े-बड़े आंकड़े दिए थे, आज उनकी पोल ही नहीं खुली बल्कि पूरी तरीके से कांग्रेस एक्सपोज हो गई है.भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला है अभी तक तो जो परिणाम आए हैं उसमें लगभग हम 75% से ऊपर जीत हासिल की है. वीडी शर्मा ने कहा कि नगर निगम और नगर पालिका में पार्षद के चुनाव हम जीत कर आए थे, तब भी मैंने कहा था कि यह कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम है''.