मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

2021 में हुआ रिकॉर्ड निवेश, अब किसानों की आय बढ़ाना है लक्ष्य, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को 80% कम करने पर जोर - एमपी उद्योग मंत्री उपलब्धियां 2021 चुनौतियां 2022

उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह का दावा है कि 2021 में उनके विभाग का प्रदर्शन शानदार रहा है. कोरोना संक्रमण के बावजूद निवेश और रोजगार बढ़ा है.(mp industry minister jaywardhan interview) अब उनका लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना है.

mp industry minister jaywardhan interview
2021 में हुआ रिकॉर्ड निवेश, अब किसानों की आय बढ़ाना है लक्ष्य

By

Published : Dec 29, 2021, 6:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उद्योगों का विस्तार तेजी से हो रहा है. कोरोना ने भले ही कहर ढहाया हो लेकिन मध्यप्रदेश में इस दौर में भी रिकॉर्ड निवेश आया है. यह कहना है उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह का का. संवाददाता सरस्वतीचंद्र ने उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह से जाना 2022 का विज़न.

2021 में हुआ रिकॉर्ड निवेश, अब किसानों की आय बढ़ाना है लक्ष्य, ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट को 80% कम करने पर जोर
मंत्री जी का मूड ?

2021 के आखिरी दिन चल रहे हैं. उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह पूरे साल का आंकलन कर रहे हैं. (mp industry minister jaywardhan achievements in 2021 )उन्होंने बताया कि आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए अच्छी कोशिश की. कोरोना महामारी के बावजूद निवेश में 65 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 40 फीसदी रोजगार बढ़ा है.पीएम ने गति शक्ति योजना शुरू की है. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने चंबल एक्सप्रेस वे की सौगात दी है. जिसके कारण इस एक्सप्रेस वे के दोनों ओर रोजगार उन्मुख कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे. कॉरिडोर बनाए जाएंगे. जिससे व्यवसाय बढ़ेगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे. कुल मिलाकर जा रहे साल 2021 के लिए मंत्री जी का मूड अच्छा है.

2022 में क्या करेंगे ?

मंत्री राजवर्धन सिंह ने बताया कि एक्सप्रेस-वे और सड़क निर्माण से मध्य प्रदेश तरक्की के नए आयाम छूएगा . नर्मदा नदी पर नर्मदा एक्सप्रेस वे डिवेलप कर रहे हैं. इससे कॉरिडोर निकल रहा है. इससे दिल्ली और मुंबई का डिस्टेंस बराबर है. इसका फायदा मध्य प्रदेश को मिलेगा. वहां पर व्यापार के लिए एरिया डवेलप हो रहा है. साथ ही रतलाम में इंडस्ट्रियल एरिया के लिए 1800 हेक्टेयर को विकसित किया जा रहा है. (plans for 2022 mp industry minister jaywardhan )

राजवर्धन सिंह ने बताया कि वर्तमान पॉलिसी को अपडेट करके उसमें कुछ बदलाव करने जा रहे हैं. जिससे मध्यप्रदेश में एथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा. दुबई एक्सपो में देखा गया वहां पर हमारे करार हुए , मल्टी नोडल पार्क्स में देशों ने इंटरेस्ट दिखाया है. वेयरहाउस लॉजिस्टिक्स बनाने के लिए काम किए जा रहे हैं.

किसानों का उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाने का खर्च 125% हो जाता है. इससे वास्तविक फायदा किसान को नहीं मिल पाता है. अलग-अलग उपाय करके कुल लागत को घटाने पर काम किया जा रहा है. इसका खर्च 40% आ जाएगा. अभी फिलहाल 40% जीडीपी का खर्च लॉजिस्टिक्स पर होता है. एथेनॉल पॉलिसी और अन्य फ्यूल पॉलिसी आने के बाद ये खर्च कम हो जाएगा. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये खर्च सिर्फ 8% है. हम भी इसे इस स्तर पर हमारी लाने की कोशिश कर रहे हैं.

जिलों में रोजगार के लिए क्लस्टर बनाना भी सरकार की प्राथमिकता है. छोटे छोटे उद्योगों को विकसित कर उन्हे मार्केट उपलब्ध करवाया जाएगा. जिससे
उनकी आमदनी बढ़ सके.

मध्य प्रदेश में 11 क्लाइमेटिक जोन हैं. यहां पर स्ट्रॉबेरी से लेकर विदेशी शिमला मिर्च भी उगाई जा रही है. गेहूं और चने की ऑर्गेनिक फसलें उगा कर उनकी फूड प्रोसेसिंग के काम की योजना बन रही है.जैसे हमारे यहां संतरा बहुत मात्रा में हो रहा है. अभी तक नागपुर का संतरा प्रसिद्ध था. लेकिन अब हमारा संतरा एक्सपोर्ट हो रहा है. पूरे देश में भी जा रहा है. एक्सपोर्ट को बढ़ाया जा रहा है जो अंतरराष्ट्रीय मापदंड हैं, उनपर हमारे उत्पाद खरे उतर रहे हैं.

और क्या खास ?

हमें गांवों को विकसित करना है. इसके लिए हम अलग-अलग स्कीम पर काम कर रहे हैं. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा एथेनॉल के प्लांट लगा रहे हैं. बड़ी कंपनियों को टारगेट दिया गया है. हमारे इन्वेस्टमेंट लक्ष्य से ज्यादा आ गए हैं.

उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह का कहना है कि हमने केंद्र से इन्वेस्टमेंट बढ़ाने को कहा है. हम बायोफ्यूल और फॉसिल फ्यूल पर काम कर रहे हैं, जिससे कि तेल आयात पर खर्च कम हो. एथनॉल का सबसे बड़ा उत्पादक इजराइल है. हमारी कोशिश है कि हम एथनॉल उत्पादन को बढ़ाएं. जिससे विदेशी ईंधन पर हमारी डिपेंडेंसी कम हो.

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए ई पोर्टल भी शुरू किया गया है .मंत्री का दावा है कि नई योजनाएं किसानों को फायदा दे रही है. मंदसौर का लहसुन पेस्ट हमने एक्सपोर्ट किया है . ज़ोनवार हम फसलो को चिह्नित कर रहे हैं, जिससे किसान और आम व्यक्ति की आमदनी बढ़ सके. (mp industry department achievements planning)

मंत्री राजवर्धन ने उद्योगपतियों से निवेदन किया है कि मध्यप्रदेश आएं और निवेश करें. आपको पारदर्शिता मिलेगी और साथ ही हमारी हर स्कीम ऑनलाइन है. किसान अपनी आमदनी बढ़ाना चाहते हैं तो जिलों में रोजगार केंद्र हैं. वहां पर जाकर हमारी योजनाएं देखें. बैंक लोन दे रहे हैं.

नेमावर हत्याकांड की होगी CBI जांच, सीएम शिवराज ने की सिफारिश, पढ़िए पूरी कहानी

इलेक्ट्रिक वाहनों का फ्यूचर काफी ब्राइट है. हम कई कंपनियों से बात कर रहे हैं. हम इसे लॉन्च करने वाले हैं.अभी हमारे सामने इस सेक्टर में बहुत सारी चुनौतियां हैं. जैसे कि इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाना है. इसके अलावा हम लोग हाइड्रो पर भी काम कर रहे हैं.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details