भोपाल। राज्य सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के 10 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं, इनमें एक नाम नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त सह संचालक निकुंज श्रीवास्तव का भी है. नगरीय प्रशासन विभाग ने हाल ही में प्रदेश के सभी निकायों के अधिकारियों को आदेश दिया था कि बिना भवन अनुज्ञा और नियमों के विपरीत बने भवनों की जानकारी भेजी जाए, लेकिन प्रदेशभर से जानकारी आ पाती, उसके पहले ही निकुंज श्रीवास्तव को दूसरे विभाग में भेज दिया गया. साथ ही राज्य शासन ने उन्हें प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की जिम्मेदारी सौंपी है, वहीं नगरी प्रशासन और विकास विभाग की जिम्मेदारी भरत यादव को सौंपी गई है. अभी तक आईएएस भरत यादव के पास मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल की जिम्मेवारी थी. फिलहाल कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा है.
इन अधिकारियों को मिली नई पदस्थापना
-राजस्व मंडल ग्वालियर के प्रशासकीय सदस्य मनु श्रीवास्तव को कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
-कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की प्रमुख सचिव स्मिता भारद्वाज को मानव अधिकार आयोग का सचिव बनाया गया.
-विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव अमित राठौर को राजस्व मंडल ग्वालियर में प्रसाद की सदस्य बनाया गया.
- नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया.
-मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग के सचिव शोभित जैन को राज्य खाद्य आयोग का सदस्य सचिव बनाया गया.