भोपाल।कांग्रेस से लगातार उनके नेताओं का साथ छोड़ने पर डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली, उन्होंने कहा कि आगे कांग्रेस का क्या होगा, खुदा ही जाने. सिब्बल जी हाथ छोड़कर साइकिल चलाने चल दिये, मैंने कहा ही था कि राहुल जी 'भारत जोड़ो यात्रा' की जगह 'कांग्रेस जोड़ो यात्रा' अभियान चलाएं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल बाबा विदेश में मौज कर रहे हैं और यहां उनकी फौज में भगदड़ मची हुई है. कांग्रेस का काम हो गया है, एक सप्ताह में तीन चले गए.
Narottam Mishra statement: मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, जानें- राहुल गांधी को क्या दी सलाह - know what advice given Narottam Mishra to Rahul Gandhi
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए निशाना साधा. नरोत्तम मिश्रा ने यासीन मलिक को हुई सजा पर कहा कि यह उन कश्मीरी पंडितों को श्रद्धांजलि है, जो हमारे बीच नहीं हैं.
नरोत्तम मिश्रा का यासीन मलिक को सजा पर बयान
नरोत्तम मिश्रा का यासीन मलिक पर बयान: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यासीन मलिक को सजा पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और उन कश्मीरी पंडितों को श्रद्धांजलि है, जो हमारे बीच नहीं हैं और जो हैं, उनको मरहम है. जब देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सा सक्षम नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह जैसी कुशल क्षमता होती है, तब यासीन मलिक को सजा और कश्मीर के लाल चौक पर कथा होती है.