भोपाल। मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव (MP Urban body elections) में एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) की एंट्री पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि ओवैसी तो बहाना है...जनता ने ठाना है...कांग्रेस को घर बिठाना है. मैंने तो यूपी चुनाव में ही कह दिया था कि 'सपा साफ में बसपा माफ है'. हम तो तब भी जीत कर आए थे और अब भी जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का समर्थित कार्यकर्ता हूं. जहां तक बात आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की है तो वह अभी पिक्चर में (AAP in mp election) ही नहीं. हो सकता है कि अब वो अपनी उपस्थिति के लिये संघर्ष करेंगे. पंजाब में आप (AAP government Punjab) की सरकार है वहां की दुर्गति आज सभी देख रहे हैं.
ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेटियां घर लौटी : मध्यप्रदेश में चल रहे ऑपरेशन मुस्कान (Operation muskaan in MP) को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान बहुत बड़े स्तर पर तीन साल से चला रहे हैं. पहली बार में 2444 बेटियां घर वापस आईं हैं. दूसरे बार जून जुलाई में 1998 बेटियां घर लौटी. अभी वर्तमान में ऑपरेशन मुस्कान में 1698 बालिकाएं अभी तक वापस आ गई हैं. उन्होंने कहा 5.9 फीसदी मामलों में ही ऐसा होता है कि बच्चों को कोई ले जाता है. बाकि मामलों में बच्चियां घर वालों से नाराज होकर चली जाती हैं. हम लगातार यह ऑपरेशन चलाएंगे.
24 घंटे में 79 कोरोना केस:मध्यप्रदेश के कोरोना मामलों पर जानकारी देते हुए गृह मंत्री ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 79 नए मामले सामने आए हैं. जिनमें 57 होग ठीक हुए हैं. एक्टिव केस की संख्या 305 बची है. पूरे प्रदेश में 5319 सैम्पल लिये गए हैं और संक्रमण दर केवल 1.49 फीसदी है.