भोपाल।मध्य प्रदेश में हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई के पाठ्यक्रम का शुभारंभ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को किया. कांग्रेस ने हिंदी की पढ़ाई शुरू करने को लेकर बीजेपी पर जल्दबाजी करने और बच्चों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है. मिश्रा ने कहा कि जब भी राष्ट्र के गौरव और राष्ट्र के सम्मान का विषय आया होगा. तब कांग्रेस ने कोई ना कोई मीन मेख निकाला है. जब राम जन्म भूमि का शिलान्यास हो रहा था, तब तारीख पर दिग्विजय सिंह ने सवाल उठा दिया था. जब हमारी सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की तो हमारी सेना पर इन्होंने सवाल उठा दिया. इन्होंने वैक्सीन पर सवाल उठा दिया था. जब भी राष्ट्र के गौरव की बात आई तो इन्होंने सवाल उठा दिया. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, कांग्रेस नेताओं को महान भारत बदनाम भारत दिखाई देता है. (Bhopal Home Minister Narottam Mishra)(Narottam Mishra Statement) (Bhopal Home Minister targets Congress)
अंग्रेजी को बाय-बाय: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल साइंस की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ हो सके इसके लिए पुस्तकों का विमोचन करेंगे. यह अपने आप में एक संकेत है कि, अब अंग्रेजी को बाय-बाय कहने का समय आ गया है. अब मेडिकल साइंस की पढ़ाई हिंदी में होगी और मरीज और डॉक्टर के बीच में एक बेहतर रिश्ता कायम हो सकेगा. जिसमें मरीज भी समझ सकेगा कि उसको क्या दवाई लिखी जा रही है. इसके साथ ही ग्वालियर में भी मध्य प्रदेश के सबसे बड़े एयरपोर्ट की सौगात केंद्रीय गृहमंत्री देने वाले हैं.