भोपाल।पीएफआई पर प्रतिबंध को लेकर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Bhopal Home Minister Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है. गृह मंत्री ने कहा कि, देश में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में इस संगठन की संलिप्तता कई जगहों पर देखी गई थी. इसके प्रमाण जांच एजेंसियों के पास हैं. उसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. मध्यप्रदेश में पहले हुई कार्रवाई में 4 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया है. जो कि 30 तारीख तक रिमांड पर हैं. अभी भी पूरे प्रदेश में 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है. 4 से पूछताछ करने पर 21 लोग सामने आए हैं. इन 21 लोगों से पूछताछ में जो लोग सामने आएंगे, उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.
राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर स्ट्राइक: गृह मंत्री ने कहा कि, "आइएसआई से संबंध रखने वाले संगठन की संलिप्तता हत्या जैसे मामलों में है, ऐसे संगठन पर सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाना स्वागत योग्य है. PFI अब आने वाले समय में भूली हुई बात हो जाएगा. केन्द्र सरकार ने जो निर्णय लिया है वह एक तरह की आन्तरिक सर्जिकल स्ट्राइक है, पहले आतंकवाद के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. फिर एयर स्ट्राइक और अब राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में संलिप्त संगठन पर."